Home न्यू लांच Samsung Frame TV 2021 हुआ 4K QLED और कस्टम बेज़ेल ऑप्शन के...

Samsung Frame TV 2021 हुआ 4K QLED और कस्टम बेज़ेल ऑप्शन के साथ हुआ लांच

0

Samsung ने आज इंडियन मार्किट में अपनी नयी डिजाईनर स्मार्ट टीवी The Frame को लांच कर दिया है। क्योकि कंपनी अपने टीवी खुद बनती है तो यहाँ यूजर को बेज़ेल की मोटाई चुनने का भी विकल्प दिया गया है। कुल मिलाकर टीवी का साइज़ पहले से कम होता दिखाई देता है। यह टेलीविज़न आपको 4K OLED पिक्चर क्वालिटी और आर्ट मोड जैसे फीचरों के साथ मिलता है।

Samsung Frame TV 2021 के फीचर

The Frame TV 2021 में मैग्नेटिक बेज़ेल आपको दो अलग अलग कलर आप्शन में मिलते है। आप Modern Style और Bevel Style में से एक को चुन सकते है।

इसके बाद यह 4K QLED डिस्प्ले के साथ आपके घर परा शिप कर दिया जायेगा। आर्ट मोड के इस्तेमाल से आप इसको दीवार पर डेकोरेशन पेंटिंग की तरह भी माउन्ट कर सकते है। स्टैंडबाई मोड में आपको टीवी में 1400 से भी ज्यादा आर्टवर्क मिलते है। सैमसंग के दावे के अनुसार 6GB स्टोरेज में आप 1200 तक UHD क्वालिटी फोटो सेव कर सकते है।

इसके साथ ही आर्ट मोड में यह यूजर डिटेक्शन फीचर के साथ आता है जिसके तहत यह यूजर के आसपास ना होने पर ब्राइटनेस और कलर टोन में बदलाव करने में सक्षम है।

ऑडियो की जहाँ तक बात करे तो इसमें आपको एडवांस्ड टेक्नोलॉजी जैसे SpaceFit साउंड और Q-Symphony देखने को मिलती है।

Samsung Frame TV 2021 की कीमत और उपलब्धता

आप टीवी को चार अलग अलग साइज़ 43-इंच, 50-इंच, 55-इंच और 65-इंच साइज़ में खरीद सकते है। टीवी की कीमत 61,990 रुपए से शुरू होती है। इनकी सेल 12 जून से ऑनलाइन प्लेटफार्म पर शुरू की जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज अपडेट,  गैजेट्स रिव्यु, और एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए आप हमको Google NewsFacebookInstagram और Twitter पर फॉलो करे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version