Home न्यू लांच Realme C55, Mini Capsule (मिनी कैप्सूल) के साथ लॉन्च हुआ

Realme C55, Mini Capsule (मिनी कैप्सूल) के साथ लॉन्च हुआ

0
Realme C55 Launched with Mini Capsule & Helio G88 SoC

Realme की सबसे सस्ती स्मार्टफोन सीरीज़ में कंपनी ने एक नए डिवाइस को पेश किया है। Realme C-सीरीज़ के नए स्मार्टफोन Realme C55 को इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया। ये स्मार्टफोन कंपनी ने नए फ़ीचर Realme Mini Capsule (मिनी कैप्सूल) के साथ बाज़ार में उतारा गया है। मिनी कैप्सूल बिल्कुल iPhone 14 Pro मॉडलों में आये डायनामिक आइलैंड फ़ीचर के जैसा दिखता है। ये एक 4G फ़ोन है, जिसमें आपको ओक्टा कोर Helio G88 चिपसेट, 8GB तक की रैम, 90Hz डिस्प्ले और नया मिनी कैप्सूल फ़ीचर मौजूद हैं।

ये पढ़ें : Nothing Phone (2) का ये मुख्य स्पेसिफिकेशन लीक हुआ

Realme C55 कीमतें और उपलब्धता

Realme C55 में दो स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन सामने आयीं हैं। साथ ही इसे आप दो, काले (Rainy Night) और हल्के पीले – सतरंगी (Sunshower) रंगों में खरीद सकते हैं।

  • 6GB + 128GB – Rp 2,499,000/- (लगभग 13,300 रूपए)
  • 8GB + 256GB – Rp 2,999,000/- (लगभग 16,000 रूपए)

इस स्मार्टफोन के भारत में लॉन्च को लेकर अभी कोई भी खबर आनी बाकी है।

ये पढ़ें: 2023 मार्च में आने वाले स्मार्टफोन – Upcoming phones in March 2023

Realme C55 स्पेसिफिकेशन

Realme C55, Realme Mini Capsule ( मिनी कैप्सूल ) के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन है। इसमें स्क्रीन में ऊपर बीचों-बीच फ्रंट कैमरा है और उसी जगह पर ये एक कैप्सूल के आकार में बैटरी, चार्जिंग स्टेटस, फिटनेस डाटा, इत्यादि फीचरों को दिखाता है। ये बिलकुल iPhone 14 Pro के डायनामिक आइलैंड जैसा ही दिखता है, लेकिन इसमें आपको उतने फ़ीचर नहीं मिलते, हालांकि कीमतों का अंतर भी फिर यहां बहुत है।

अन्य फीचरों की बात करें तो, Realme C55 6.52-इंच की फुल एचडी+ LCD डिस्प्ले के साथ आएगा। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और अधिकतम 680 निट्स की ब्राइटनेस भी है। स्क्रीन में ऊपर 8MP का सेल्फी कैमरा पंच-होल कटआउट में मौजूद है। वहीँ रियर कैमरा सेटअप में प्राइमरी 64MP कैमरा और सेकेंडरी 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल हैं

ये फ़ोन MediaTek Helio G88 चिपसेट पर चलता है। साथ में Mali G52 GPU, 256GB तक की स्टोरेज और 8GB की रैम भी इसमें दी गयी है। आप इस फ़ोन में स्टोरेज को डेडिकेटेड माइक्रो एसडी स्लॉट के साथ बढ़ा भी सकते हैं। इसके अलावा यहां Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिस पर Realme UI 4.0 स्किन दी गयी है।

Realme C55 में आजकल के अधिकतर फोनों की तरह 5,000mAh की बैटरी मौजूद है। ये बैटरी 33W SuperVOOC फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गयी है। अन्य फीचरों में 3.5mm ऑडियो जैक, टाइप-सी पोर्ट, ड्यूल सिम स्लॉट, डेडिकेटेड माइक्रो एसडी स्लॉट, 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS, इत्यादि शामिल हैं।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version