Home न्यूज़ Realme C11 14 जुलाई को होगा इंडिया में लांच, कम कीमत में...

Realme C11 14 जुलाई को होगा इंडिया में लांच, कम कीमत में मिलेंगे आकर्षक फीचर

0
realme-C11

कंपनी ने गुरुवार को एक प्रेस इनवाइट के जरिए इसका खुलासा किया की रियलमी की लेटेस्ट बजट डिवाइस Realme C11 भारत में 14 जुलाई को लॉन्च किया जायेगा। यह डिवाइस पिछले महीने के अंत में बजट कैटेगरी में मलेशिया में पेश किया गया था। रियलमी सी11 में डुअल रियर कैमरा सेटअप और 5,000mAh बैटरी दी गयी है। इसके अलावा, यहाँ वॉटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले नॉच के साथ रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी है।

तो चलिए नज़र डालते है डिवाइस के फीचरों पर:

Realme C11 के फीचर

यह डिवाइस पिछले महीने मलेशिया में लांच की जा चुकी है तो अगर उसके फीचरों पर ध्यान दे तो रियलमी C11 में आपको 20:9 रेश्यो वाली 6.52- इंच HD+ की वाटरड्राप नौच वाली डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 3+ प्रोटेक्शन दी गयी है। प्रोसेसर के रूप में 2.3GHz MediaTek Helio G35 ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। एंट्री लेवल स्मार्टफोन होने के कारण यहाँ पर आपको यह डिवाइस 2GB रैम और 32GB स्टोरेज विकल्प के साथ मिलती है जिसको आप माइक्रोSD कार्ड द्वारा बढ़ा भी सकते है।

फोटोग्राफी के लिए, स्मार्टफोन में आपको 13MP प्राइमरी सेंसर के साथ 2MP का डेप्थ सेंसर वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और सेल्फी के लिए सामने की तरफ 5MP का कैमरा दिया गया है। फोन में आपको स्प्लैश रेसिस्टेंट (P2i कोटिंग) भी मिलती है। इसके अलावा यहाँ ट्रिपल कार्ड स्लॉट भी दिया है।

Realme C11 आपको एंड्राइड 10 ओरियो आधारित realme UI के साथ 5,000mAh की बैटरी 10W फ़ास्ट चार्जिंग द्वारा संचारित किया जायेगा। कनेक्टिविटी विकल्प के रूप में आपको ड्यूल-सिम, 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, ब्लूटूथ 5, NFC और GPS दिए गये है।

Realme C11 के स्पेसिफिकेशन

मॉडल Realme C11
डिस्प्ले 6.53-इंच FHD+ डिस्प्ले, 20:9 स्क्रीन रेश्यो, गोरिल्ला ग्लास 3
प्रोसेसर 2.3GHz MediaTek Helio G35
रैम 2GB
आंतरिक स्टोरेज 32GB (जिसको 256GB तक बढ़ा सकते है)
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 10 आधारित realme UI
रियर कैमरा 13MP + 2MP
फ्रंट कैमरा 5MP AI ब्यूटी फीचर
माप और भार 164.4 × 75.9 × 9.1mm ; 196g
बैटरी 5,000mAh
अन्य ड्यूल सिम, 4G VoLTE, ब्लूटूथ, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, NFC, 3.5mm ऑडियो जैक, माइक्रो USB
कीमत

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version