Home अफवाहे/लीक्स Realme मई में लॉन्च कर रहा है ये दो नए बजट स्मार्टफोन,...

Realme मई में लॉन्च कर रहा है ये दो नए बजट स्मार्टफोन, क्या आप भी तलाश रहे हैं सस्ते और अच्छे स्मार्टफोन ?

0

Realme ने इस बात पर मोहर लगा दी है कि वो मई 2023 में ही Realme 11 Pro सीरीज़ को पेश करने वाली है। चीन में ये नयी नंबर सीरीज़ 10 मई को लॉन्च की जाएगी और इसमें Realme 11, Realme 11 Pro 5G और 11 Pro+ 5G के आने के आसार हैं। इसके अलावा अब एक और रिपोर्ट सामने आ रही है कि मई में Realme अपनी Narzo सीरीज़ का भी और विस्तार कर सकती है और इसमें भी हमें Realme Narzo N53 नाम का स्मार्टफोन मई में ही नज़र आ सकता है।

सामने आयी रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी चीन में Realme 11 सीरीज़ को पेश करने के बाद, इसी महीने इसे भारत में भी लेकर आ सकती है। साथ ही, अप्रैल में Narzo N55 को लॉन्च करने के बाद, अब Narzo N सीरीज़ में भी एक और स्मार्टफोन Realme Narzo N53 के लॉन्च होने की खबर है। इनमें से कुछ स्मार्टफोनों की स्पेसिफिकेशन और कलर वैरिएंट भी लीक हुए हैं।

Realme 11 Pro 5G, Realme 11 Pro+ 5G के स्पेसिफिकेशन

Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ Dimensity 7000 सीरीज़ के साथ आ सकते हैं। इनमें हाई-एन्ड वैरिएंट Pro+ को गीकबेंच पर Dimensity 7050 चिपसेट के साथ देखा भी गया है। इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप को कंपनी खुद कन्फर्म कर चुकी हैं, जिसमें प्राइमरी कैमरा 200MP का होगा, जो OIS के साथ आएगा। इसके अलावा ये फ़ोन काले (Astral Black), हरे (Oasis Green) और भूरे (Sunrise Beige) रंगों में आ सकता है। इस स्मार्टफोन में 6.7-इंच की फुल एचडी+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले आने के आसार हैं और साथ ही 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट भी यहां पर मिलेगा।

इसके अलावा इस सीरीज़ के दूसरे स्मार्टफोन Realme 11 Pro में 100MP प्राइमरी कैमरा के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। अनु कैमरों को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि इसमें 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर भी शामिल होंगे। वहीँ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दोनों फोनों में 16MP के फ्रंट कैमरे का ही इस्तेमाल किया गया है।

सूत्रों के अनुसार, ये दोनों Pro मॉडल 5000mAh की बैटरी के साथ आएंगे, लेकिन Pro+ में 100 फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा, जबकि 11 Pro में 67W फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी मिल सकती है।

Realme 11 5G स्पेसिफिकेशन

इस सीरीज़ के बेस मॉडल Realme 11 5G के बारे में ज़्यादा कुछ सामने नहीं आया है, लेकिन इसमें भी 5000mAh की बैटरी आने के आसार हैं और इसमें बेंचमार्किंग साइटों द्वारा लीक हुई जानकारी के अनुसार, इसमें 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। इसमें भी 16MP का ही सेल्फी सेंसर मिल सकता है। इसके अलावा तीनों स्मार्टफोनों में Android 13 आधारित Realme UI 4.0 स्किन होगी।

Realme Narzo N53 स्पेसिफिकेशन

Realme 11 Pro सीरीज़ के अलावा कंपनी Narzo N-सीरीज़ में भी दूसरा स्मार्टफोन लेकर आ रही है। इंटरनेट पर आ रही खबरों के अनुसार, Realme Narzo N53 भी भारत में मई में लॉन्च किया जा सकता है और ये एक बजट स्मार्टफोन होगा, जिसकी कीमत भारत में 13,000 रूपए के आस-पास हो सकती है। फ़ोन के बारे में डिटेल में जानकारी आना बाकी है, लेकिन लीक हुई खबरों में इसके स्टोरेज वैरिएंट का ज़िक्र है। इस स्मार्टफोन में 4+ 64GB और 6+ 128GB स्टोरेज वैरिएंट रिलीज़ किये जा सकते हैं। इसमें काले (Feather Black) और सुनहरे (Feather Gold) रंगों के विकल्प लॉन्च होने की सम्भावना है।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

सोर्स

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version