Home न्यू लांच Poco M5 4G भारत में लॉन्च हुआ

Poco M5 4G भारत में लॉन्च हुआ

0

Poco ने आज अपना नया किफ़ायती स्मार्टफोन Poco M5 भारत में लॉन्च कर दिया है। इस 4G स्मार्टफोन को ओक्टा कोर MediaTek Helio G99 चिपसेट के साथ बाज़ार में उतारा गया है। ये फ़ोन Poco M4 का सक्सेसर है, जो इसी साल के शुरूआती महीनों में भारत में लॉन्च हुआ था। Poco M5 का डिज़ाइन काफी हद तक M4 जैसा ही है, इसमें भी प्लास्टिक बॉडी और रियर पैनल पर एक बड़ा काले रंग का कैमरा मॉड्यूल है, जिस पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ Poco की ब्रैंडिंग है।

कीमतें और उपलब्धता

Poco M5 को आप तीन रंगों काले (Power Black), पीले (Poco Yellow) और नीले (Icy Blue) में खरीद सकते हैं। भारत में इसे दो स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। फ़ोन की पहली सेल 13 सितम्बर 2022 को Flipkart Big Billion days सेल के दौरान होगी।

  • 4GB+64GB – 12,499 रूपए।
  • 6GB+128GB – 14,499 रूपए।

ऑफर

  • Flipkart बिग बिलियन डेज़ में Axis और ICICI बैंक कार्डों के साथ इन पर आपको 1,500 रूपए की छूट मिलेगी, जिसके बाद इनकी कीमत 10,999 और 12,999 रूपए होगी।
  • इस फ़ोन के साथ आपको 6 महीने का Hotstar मोबाइल का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

ये पढ़ें: Redmi A1 बजट स्मार्टफोन की कीमत लॉन्च से पहले लीक हुई; स्पेसिफिकेशन भी सामने आये

Poco M5 स्पेसिफिकेशन

Poco M5 में 6.58-इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले, मौजूद है। साथ ही इस कीमत पर भी यहां आपको 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है। फ़ोन में Helio G99 चिपसेट के साथ 6GB तक की LPDDR4x रैम और 128GB तक की UFS 2.2 स्टोरेज मौजूद है। इसमें कंपनी ने Poco M4 के ड्यूल रियर सेंसर के मुकाबले ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, लेकिन वहीँ ये 5G नहीं बल्कि एक 4G फ़ोन है।

Poco M5 में 50MP का प्राइमरी रियर सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस, 2MP का मैक्रो सेंसर मौजूद है। साथ ही इसमें 5000mAh की बैटरी के साथ 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। फ़ोन के अन्य फीचरों में 13MP का फ्रंट कैमरा, ब्लूटूथ 5.0, 3.5mm ऑडियो जैक, साइड फिंगरप्रिंट सेंसर भी शामिल हैं।

ये पढ़ें: 2022 में 15,000 रूपए में उपलब्ध बेहतरीन 5G स्मार्टफोन

स्पेसिफिकेशन Poco M5 4G
सॉफ्टवेयर Android 12 आधारित MIUI 13
डिस्प्ले 6.58-इंच फुल एचडी+ 90Hz डिस्प्ले
प्रोसेसर MediaTek Helio G99 चिपसेट
रैम 6GB
स्टोरेज 128GB
रियर कैमरे 50MP+8MP+2MP
फ्रंट कैमरा 13MP
बैटरी 5000mAh
चार्जिंग 22.5W
साइज़ 163.99 x 76.09 x 8.9 mm
वज़न 184 ग्राम
कनेक्टिविटी 4G LTE, ब्लूटूथ 5.2, ड्यूल-बैंड Wi-Fi

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version