Home डिवाइसों की तुलना Poco F5 5G Vs iQOO Neo 7: कौन किस पर

Poco F5 5G Vs iQOO Neo 7: कौन किस पर

0

Poco ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Poco F5 5G लॉन्च कर दिया है। ये स्मार्टफोन Snapdragon 7+ Gen 2 के साथ भारत में आने वाला पहला स्मार्टफोन है और बाज़ार में इसे मिड-रेंज सेगमेंट में उतारा गया है, जहां पहले से कई अच्छे स्मार्टफोनों के बीच काफी प्रतियोगिता है। ये स्मार्टफोन 30,000 रूपए के बजट में आया है और इसमें कई अच्छे फ़ीचर भी मौजूद हैं, जिनके साथ ये एक अच्छी परफॉरमेंस देगा, लेकिन साथ ही इस कीमत पर भारत में और भी पावरफुल फ़ोन मौजूद हैं, जैसे कि iQOO Neo 7। क्या ये आया स्मार्टफोन Neo 7 से टक्कर ले पायेगा (Poco F5 5G Vs iQOO Neo 7)?

iQOO Neo 7 भी मिड-रेंज में आने वाला एक अच्छा स्मार्टफोन है, जो Poco के इस फ़ोन को कड़ी टक्कर देगा। हालांकि दोनों में काफी अच्छे फ़ीचर उपलब्ध हैं, लेकिन इस कीमत पर दोनों में से किसे चुनना सही है, ये तो सभी फीचरों की तुलना करने के बाद ही पता चलेगा। तो आइये इन दोनों स्मार्टफोनों का कम्पैरिज़न करके जानते हैं कि कौन किस पर भारी है।

Poco F5 5G Vs iQOO Neo 7 – कीमतें

Poco F5 5G भारत में दो स्टोरेज वैरिएंट में आया है – 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज मॉडल और 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज मॉडल। इनकी कीमत 29,999 रूपए और 33,999 रूपए है, लेकिन पहली सेल में ये आपको 26,999 और 30,999 रूपए में मिल सकते हैं। पहली सेल 16 मई, 2023 को होने वाली है।

इन पर ICICI कार्ड के साथ 3,000 रूपए का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर भी उपलब्ध है। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर पर अतिरिक्त 3,000 रूपए की छूट है। फ़ोन को आप तीन – नीले, काले और सफ़ेद रंगों में 16 मई से Flipkart पर खरीद सकते हैं।

iQOO Neo 7 में भी दो मॉडल उपलब्ध हैं और ICICI, HDFC और SBI बैंक के कार्डों के साथ इन पर भी आपको 1,500 रूपए का डिस्काउंट मिल सकता है।

  • 8+128GB – 28,999 रूपए
  • 12+256GB – 32,999 रूपए

Poco F5 5G Vs iQOO Neo 7 – डिज़ाइन

Poco F5 5G और Neo 7 दोनों में प्लास्टिक बॉडी का इस्तेमाल हुआ है। हालांकि डिस्प्ले और रियर पैनल के बीच में Poco के इस फ़ोन में एल्युमीनियम फ्रेम है, जबकि iQOO ने यहां प्लास्टिक फ्रेम का ही उपयोग किया है। iQOO Neo 7 और Poco F5 दोनों ही हल्के और आराम से इस्तेमाल होने वाले फ़ोन हैं, लेकिन फिर भी Poco F5 यहां थोड़ा ज़्यादा हल्का (181 ग्राम) है। वहीँ iQOO Neo 7 का वज़न 193 ग्राम है।

दोनों हाथ में अच्छे लगते हैं, लेकिन ड्यूल टोन कलर और बड़े कैमरा मॉड्यूल के साथ iQOO Neo 7 इस रेंज में थोड़ा प्रीमियम और बेहतर लगता है।

Poco F5 5G Vs iQOO Neo 7 – डिस्प्ले

Poco F5 5G में 6.67-इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसमें अडैप्टिव रिफ्रेश रेट है, यानि आप ऐप के अनुसार 30Hz, 60Hz, 90Hz, और 120Hz में से चुन सकते हैं। साथ ही इसमें 1000 निट्स की ब्राइटनेस, HDR10+ व डॉल्बी विज़न सपोर्ट भी मिलता है। 

वहीँ iQOO Neo 7, 6.78-इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें AMOLED पैनल है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ यहां मौजूद है। फ़ोन में बेज़ेल भी काफी पतले हैं, जिसके साथ आपको 93:11 का स्क्रीन-टू-बॉडी-रेश्यो मिलता है। इसमें भी 1300 निट्स की ब्राइटनेस और HDR10+ सपोर्ट मौजूद है।

Poco F5 5G Vs iQOO Neo 7 – परफॉरमेंस  

Poco F5 Snapdragon 7+ Gen 2 के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन है और Neo 7 MediaTek Dimensity 8200 चिपसेट के साथ भारत का पहला स्मार्टफोन है। दोनों में ही आपको 12GB तक की LPDDR5 रैम और 256GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज है। दोनों स्मार्टफोनों के चिपसेट नए हैं और दोनों ही 4nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर आधारित हैं। इनमें परफॉरमेंस काफी अच्छी है और लगभग समान है।

ये दोनों स्मार्टफोन आपको रैम एक्सपेंशन के साथ रैम बढ़ाने का अवसर तो देते हैं, लेकिन माइक्रो एसडी स्लॉट आपको दोनों में नहीं मिलेगा।

सॉफ्टवेयर की बात करें तो, iQOO Neo 7 Android 13 आधारित Funtouch OS के साथ मिलेगा और Poco के फ़ोन में इसी Android वर्ज़न पर MIUI 14 स्किन आएगी।

Poco F5 5G Vs iQOO Neo 7 – कैमरा  

Poco F5 5G और Neo 7 दोनों में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है और दोनों का प्राइमरी कैमरा 64MP का है, जिसमें OIS सपोर्ट भी है।

Poco के इस नए F-सीरीज़ स्मार्टफोन में 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है।

वहीँ iQOO Neo 7 कैमरा के मामले में थोड़ा पीछे रह गया है, क्योंकि इसमें आपको अल्ट्रा-वाइड लेंस नहीं मिलेगा। इसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा OIS के साथ, 2MP का मैक्रो सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद हैं।

हालांकि सेल्फी के लिए दोनों में 16MP का पंच-होल सेल्फी सेंसर हैं।

Poco F5 5G Vs iQOO Neo 7 – बैटरी

Poco और iQOO के इन स्मार्टफोनों में 5000mAh की बैटरी है, लेकिन Poco F5 केवल 67W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है, जबकि iQOO Neo 7 आपको 120W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मिलता है और ये चार्जर आपको फ़ोन के साथ बॉक्स में ही मिलेगा।

अब बैटरी तो यहां भले ही बराबर है, लेकिन iQOO Neo 7 यहां Poco के इस फ़ोन के मुकाबले दोगुनी चार्जिंग स्पीड के साथ उपलब्ध है।

Poco F5 5G Vs iQOO Neo 7 – कौन बेहतर है ?

Poco F5 और iQOO Neo 7 दोनों परफॉरमेंस के मामले में काफी अच्छे हैं। हालांकि Poco में आपको फ़ास्ट चार्जिंग थोड़ी कम मिलती है, लेकिन इसमें कैमरा काफी अच्छा है और साथ ही इसमें अल्ट्रा-वाइड शॉट्स लेने का मौका मिलता है। साथ ही इसमें डिस्प्ले और कैमरा भी अच्छा है।

iQOO Neo 7 में हार्डवेयर काफी अच्छा है। इसका प्राइमरी कैमरा भी काफी अच्छी तस्वीरें देता है, लेकिन वहीँ बाकी के दोनों कैमरा केवल नाम के हैं। हालांकि फ़ोन का डिज़ाइन, इसकी 120Hz की AMOLED स्क्रीन और 120W की फ़ास्ट चार्जिंग इसे एक टक्कर का प्रतियोगी साबित करते हैं।  

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version