Home न्यूज़ Oppo Reno5 Pro+ हुआ 50MP SonyIMX 766 सेंसर और क्वैड कैमरा सेटअप...

Oppo Reno5 Pro+ हुआ 50MP SonyIMX 766 सेंसर और क्वैड कैमरा सेटअप के साथ लांच: जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

Oppo ने इसी महीने की शुरुआत में 5G कनेक्टिविटी के साथ Reno सीरीज के 2 स्मार्टफोन Oppo Reno5 5G और Reno5 5G Pro को लांच किया था। दोनों फ़ोनों को एंड्राइड 11 सॉफ्टवेयर 64MP क्वैड कैमरा के साथ पेश किया था। इसी क्रम में कंपनी ने Reo 5 सेरिसे के टॉप प्रो प्लस मॉडल यानि Oppo Reno5 Pro+ को 50MP Sony IMX766 सेंसर के साथ लांच किया है तो चलिए नज़र डालते है इसके सभी फीचरों पर:

Oppo Reno5 5G Pro+ के फीचर

ओप्पो की लेटेस्ट फ्लैगशिप ग्रेड डिवाइस Reno5 5G Pro+ में आपको सामने की तरफ पंच होल वाली 6.55-इंच की FHD+ OLED डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन के साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेसर भी देखने को मिलता है। प्रोसेसर के तौर पर यहाँ पर स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट का इस्तेमाल किया है। फोन को मार्किट में 8GB/128GB रैम तथा 12GB/256GB स्टोरेज के ऑप्शन के साथ पेश किया है।

फोन में पीछे की तरफ पहली बार 50 मेगापिक्सेल वाला Sony IMX766 प्राइमरी सेंसर तथा 16MP मेगापिक्सेल के अल्ट्रा-वाइड सेंसर के साथ 13MP के टेलीफ़ोटो लेंस तथा 2MP के मैक्रो लेंस भी दिए गये है। सामने की तरफ आपको 32MP का ही सेल्फी कैमरा भी मिलता है।

Oppo Reno5 Pro में 5G कनेक्टिविटी का सपोर्ट भी दिया है। डिवाइस आपको एंड्राइड 11 आधारित Color OS 11.1 पर रन करती हुई मिलती है। पॉवर के लिए यहाँ 4500mAh की बड़ी बैटरी 65Wफ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गयी है।

Oppo Reno5 5G Pro+ की कीमत और उपलब्धता

ओप्पो ने फोन को Auroroa Blue, Midnight Black, Glitter Blue कलर के साथ पेश किया है। यहाँ पर Reno5 5G Pro+ के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वरिएन्त को 3,999 युआन तथा 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वरिएन्त को 4,499 युआन की कीमत के साथ पेश किया है।

वही पर Reno5 5G Pro+ Artist Edition को 4,499 युआन कीमत के साथ बाज़ार में उतारा है।डिवाइस की बिक्री 22 अगस्त से शुरू होगी जबकि प्री-बुकिंग के लिए फोन 18 जनवरी से उपलब्ध हो जाएगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version