Home न्यू लांच Oppo Reno 4 Pro हुआ 48MP क्वैड कैमरा और 65W सुपर फ़्लैश...

Oppo Reno 4 Pro हुआ 48MP क्वैड कैमरा और 65W सुपर फ़्लैश चार्ज के साथ लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

Oppo Reno 4 Pro को काफी दिनों से टीज़ करने के बाद आखिरकार आज कंपनी ने इंडिया में अपने इस लेटेस्ट फोन को लांच कर दिया है। फोन में आपको स्नैपड्रैगन 720G चिपसेट के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट AMOLED डिस्प्ले, 48MP क्वैड कैमरा और 65W फ़ास्ट चार्जर जैसे ट्रेंडी फीचर भी यहाँ मिलते है तो चलिए नज़र डालते है डिवाइस के फीचरों पर:

Oppo Reno 4 Pro की कीमत

कंपनी ने Reno 4 Pro को Starry Night और Silky White कलर ऑप्शन में पेश किया है। फोन की कीमत 34,990 रुपए रखी गयी है जिसको आप Amazon.in और Flipkart पर 5 अगस्त से खरीद सकते है।

Oppo Reno 4 Pro के फीचर

ओप्पो ने यहाँ 6.5-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले पंच होल के साथ पेश की है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 और पिक्सेल डेंसिटी 402  PPI है। ऊपर बाएं किनारे पर बने कटआउट में आपको 32MP का सिंगल सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। डिस्प्ले के चारों तरफ काफी पतले बेज़ेल नज़र आते है।

प्रोसेसर के तौर पर चीनी वरिएत्न से अलग यहाँ स्नैपड्रैगन 720G चिपसेट का इस्तेमाल किया है। इसके साथ आपको 8GB रैम और 128GB स्टोरेज का ऑप्शन भी दिया है। फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 48MP प्राइमरी सेंसर के साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2MP के दो अलग अलग सेंसर मैक्रो और मोनो भी दिए है। सामने भी 32MP का सेल्फ़ी कैमरा विडियो कालिंग के लिए मिलता है।

कनेक्टिविटी के लिए फोन में आपको ड्यूल 4G VoLTE, WiFi, ब्लूटूथ 5.0, GPS/GLONASS, USB टाइप C पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर उपलब्ध है। फोन में बायोमेट्रिक के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और पॉवर के लिए 65W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 4000mAh की बैटरी दी गयी है।

Oppo Reno 4 Pro की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Oppo Reno 4 Pro
डिस्प्ले 6.5-इंच, FHD+ 90Hz AMOLED डिस्प्ले, 500 निट्स – 800 निट्स ब्राइटनेस, गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 10 आधारित ColorOS 7.2
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन  720G
रैम + स्टोरेज 8GB+ 128GB
रियर कैमरा 48MP (Sony IMX586)+ 8MP 120° अल्ट्रा-वाइड लेंस + 2MP मैक्रो लेंस + 2MP मोनो सेंसर
फ्रंट कैमरा 32MP
बैटरी 4000mAh, 65W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version