Home न्यू लांच Oppo Reno 3 Pro और Reno 3 हुए 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट और...

Oppo Reno 3 Pro और Reno 3 हुए 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट और क्वैड कैमरा सेटअप के साथ लांच: जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

Oppo शायद से पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो लेंस को इस्तेमाल करने वाली पहली कंपनी थी तथा अपनी Reno सीरीज में हाइब्रिड ज़ूम के तौर पर इसको पेश किया था। इसके बाद आज कंपनी ने 5G कनेक्टिविटी के साथ Reno सीरीज के 2 स्मार्टफोन Oppo Reno 3 और Reno 3 Pro को लांच कर दिया है। दोनों फ़ोनों में ही एंड्राइड 10 सॉफ्टवेयर के साथ पेश किया है।

तो चलिए नज़र डालते है इसके सभी फीचरों पर:

यह भी पढ़िए: बेस्ट 120fps रिफ्रेश रेट गेम्स आपकी स्मूथ AMOLED डिस्प्ले डिवाइस के लिए

Oppo Reno 3 Pro, Reno 3 की कीमत और उपलब्धता

ओप्पो ने दोनों ही फ़ोनों को Moonlight White, Moonlight Black, Bluestarry Night और Sunrise Impression कलर के साथ पेश किया है। इसके अलावा प्रो वरिएत्न में Classic Blue वर्जन भी देखने को मिलता है। जहाँ पर Reno 3 Pro के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वरिएन्त को 3,999 युआन तथा 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वरिएन्त को 4,499 युआन की कीमत के साथ पेश किया है। वही पर Reno 3 के 8GB+128GB वरिएन्त को 3,399 युआन, 12GB+128GB वरिएन्त को 3,699 युआन की कीमत के साथ बाज़ार में उतारा है।

इसके अलावा Reno 3 Pro के क्लासिक ब्लू कलर वाले 8GB+128GB वरिएन्त के लिए आपको 4,199 युआन की कीमत चुकानी पड़ेगी। दोनों ही फ़ोनों की 31 दिसम्बर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगे सिर्फ 256GB स्टोरेज वरिएन्त के लिए आपको 10 जनवरी का इन्तजार करना पड़ सकता है। इंडियन मार्किट में लांच किये जाने से जुडी कोई जानकरी नहीं है।

Oppo Reno 3 के फीचर

प्रो वरिएन्त की बाद बात में करते हुए अभी नज़र डालते है Reno 3 पर जिसमे आपको पहली बार MediaTek Dimensity 1000L चिपसेट देखने को मिलती है जो 5G सपोर्ट के साथ आती है। डिवाइस को 8GB और 12GB रैम ऑप्शन के साथ 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।

फोन की सबसे बड़ी खासियत है इसका 64MP प्राइमरी सेंसर वाला क्वैड कैमरा सेटअप। प्राइमरी सेंसर के साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेसन और 2MP के मैक्रो लेंस और मोनो लेंस भी देखने को मिलते है। सामने की तरफ आपको 32MP का ही सेल्फी कैमरा भी मिलता है।

Reno 3 एंड्राइड 10 आधारित Color 7 पर रन करता है। इसके अलावा यहाँ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm ऑडियो जैक, डॉल्बी अट्मोस का सपोर्ट भी दिया गया है।

Oppo Reno 3 Pro के फीचर

ओप्पो की लेटेस्ट फ्लैगशिप ग्रेड डिवाइस Reno 3 Pro में आपको सामने की तरफ पंच होल वाली 6.5-इंच की FHD+ sAMOLED डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन के साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेसर भी देखने को मिलता है। प्रोसेसर के तौर पर यहाँ पर स्नैपड्रैगन 765G चिपसेट का इस्तेमाल किया है। फोन को मार्किट में 8GB रैम और 128GB तथा 12GB/256GB स्टोरेज के ऑप्शन के साथ पेश किया है।

फोन की सबसे बड़ी खासियत है इसका 20x हाइब्रिड ज़ूम वाला क्वैड कैमरा सेटअप। पीछे की तरफ 48 मेगापिक्सेल वाला प्राइमरी सेंसर तथा 13MP का टेलीफ़ोटो लेंस (5x ऑप्टिकल ज़ूम और 20x हाइब्रिड ज़ूम सपोर्ट), 8 मेगापिक्सेल के अल्ट्रा-वाइड सेंसर के अलावा एक 2MP का मोनो लेंस भी दिया गया है। सामने की तरफ आपको 32MP का ही सेल्फी कैमरा भी मिलता है।

Oppo Reno 3 Pro में 5G कनेक्टिविटी का सपोर्ट भी दिया है। डिवाइस आपको एंड्राइड पाई आधारित Color OS 7 पर रन करती हुई मिलती है। पॉवर के लिए यहाँ 4020mAh की बड़ी बैटरी 30W VOOC 4.0 फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गयी है।

Oppo Reno 3 Pro vs Reno 3 की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Oppo Reno 3 Pro Oppo Reno 3
डिस्प्ले 6.5-इंच, 2400×1080 पिक्सेल, 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो, AMOLED, गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन  6.5-इंच, 2400×1080 पिक्सेल, 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो, AMOLED, गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन
प्रोसेसर ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 765G MediaTek Dimensity 1000L
रैम 8GB/12GB 8GB/12GB (LPDDR4X)
स्टोरेज 128GB/256GB 128GB
रियर कैमरा 48MP + 8MP + 13MP + 2MP 64MP + 8MP + 2MP + 2MP
फ्रंट कैमरा 32MP 32MP
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 10 आधारित Color OS 7 एंड्राइड 10 आधारित Color OS 7
सिम ड्यूल सिम (Nano + Nano-SIM) ड्यूल सिम (Nano + Nano-SIM)
बायोमेट्रिक  इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर  इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
अन्य 5G SA/NSA, ड्यूल VoLTE सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.0, WiFi 802.11ac, 3.5mm ऑडियो जैक, USB टाइप- C पोर्ट, डॉल्बी अट्मोस, ड्यूल स्पीकर, NFC 5G SA/NSA, ड्यूल VoLTE सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.0, WiFi 802.11ac, 3.5mm ऑडियो जैक, USB टाइप- C पोर्ट, डॉल्बी अट्मोस, NFC
बैटरी  4020mAh, 30W VOOC 4.0 फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट 4025mAh, 30W VOOC 4.0 फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट
कीमत 3999 युआन / 4499 युआन / 4199 युआन 3399 युआन / 3699 युआन

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version