Home Uncategorized Oppo K7x हुआ MediaTek Dimensity 720 चिपसेट और 48MP क्वैड कैमरा सेटअप...

Oppo K7x हुआ MediaTek Dimensity 720 चिपसेट और 48MP क्वैड कैमरा सेटअप के साथ लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

Oppo K7x 5G स्मार्टफोन आज चीन में लॉन्च किया गया है। यह K-सीरीज़ का पहला 5G सपोर्ट वाला स्मार्टफोन है जिसमे आपको मीडियाटेक चिपसेट देखने को मिलती है। फोन में क्वैड कैमरा सेटअप और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। तो चलिए डिवाइस के फीचरों पर नज़र डालते है:

Oppo K7x की कीमत और उपलब्धता

ओप्पो K7x के 6GB + 128GB वरिएन्त की कीमत 1,499 युआन तय की गयी है लेकिन अभी के लिए डिवाइस पर 100 युआन का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। फ़ोन को Mirror Black और Shadow Blue कलर ऑप्शन में पेश किया है। यह 11 नवम्बर से चीन में सेल के लिए उपलब्ध होगा। प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं।

Oppo K7x के फीचर

कंपनी के किफायती 5G स्मार्टफोन में 6.5 इंच की FHD+ LCD स्क्रीन दी गयी है जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। डिस्प्ले की मैक्सिमम ब्राइटनेस 600 निट्स है। प्रोसेसर के तौर पर यहाँ पर मीडियाटेक Dimensity 720 चिपसेट का इस्तेमाल किया है। फोन में 6GB रैम के साथ 128GB इनबिल्ट स्टोरेज के विकल्प मिलते हैं। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं।

फोटोग्राफी के लिए फोन में 48 मेगापिक्सल (प्राइमरी), 8 मेगापिक्सल (सुपरवाइड), 2 मेगापिक्सल (मैक्रो) और 2 मेगापिक्सल (डेप्थ सेंसर) मिलते है। सामने की तरफ नौच के तहत 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4025mAh की बैटरी है जो 30 वाट VOOC 4.0 फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है।

फोन एंड्राइड 10 आधारित Color OS 7 पर रन करता है। कनेक्टिविटी के लिए Oppo K7x में ड्यूल सिम, ब्लूटूथ 5.0, GPS, NFC, USB टाइप-C और 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर्स शामिल किये गये हैं।

Oppo K7x की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Oppo K7x
डिस्प्ले 6.5-इंच, FHD+ 90Hz LCD डिस्प्ले
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 10 आधारित ColorOS 7.2
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 720
रैम + स्टोरेज 6GB+ 128GB
रियर कैमरा 48MP + 8MP 119° अल्ट्रा-वाइड लेंस + 2MP मैक्रो लेंस + 2MP डेप्थ सेंसर
फ्रंट कैमरा 16MP
बैटरी 5000mAh, 30W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version