Home न्यू लांच Oppo K10 5G भारत में Dimensity 810 चिपसेट के साथ लॉन्च; जानें...

Oppo K10 5G भारत में Dimensity 810 चिपसेट के साथ लॉन्च; जानें फ़ीचर और कीमतें

0

Oppo ने अपने किफ़ायती स्मार्टफोन Oppo K10 4G का 5G वर्ज़न भारत में लॉन्च कर दिया है। Oppo K10 5G एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है, जिसे ओक्टा कोर MediaTek Dimensity 810 चिपसेट के साथ पेश किया गया है। लेकिन 17,499 रूपए के इस फ़ोन में केवल आपको HD+ डिस्प्ले से ही काम चलाना पड़ेगा। लेकिन इसका लुक देखने में काफी स्टाइलिश है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Oppo K10 5G कीमतें और उपलब्धता

Oppo K10 5G को केवल एक ही स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसे आप दो काले (Midnight Black) और नीले (Ocean Blue) रंगों में 15 जून 2022 से Flipkart पर खरीद सकते हैं।

  • 8GB + 128GB स्टोरेज – 17,499 रूपए।

SBI, बैंक ऑफ़ बड़ोदा, कोटक, और Axis बैंक के कार्डों के साथ इस फ़ोन को खरीदने पर 1,500 रूपए का डिस्काउंट मिलेगा।

ये पढ़ें: अब iPhones में भी मिलेंगे USB Type-C चार्जिंग पोर्ट 

Oppo K10 5G स्पेसिफिकेशन

Oppo K10 5G में 6.56-इंच की HD+ LCD डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है। ये फ़ोन MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर पर काम करता है और साथ में Mail-G57 GPU, 8GB रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज मौजूद है। इसमें आपको Android 12 पर आधारित ColorOS 12.1 सॉफ्टवेयर मिलेगा।

कैमरा सेक्शन की बात करें तो, इस स्मार्टफोन में ड्यूल रियर सेंसर मौजूद हैं। इनमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, और 2MP डेप्थ सेंसर है। सामने की तरफ केवल 8MP का फ्रंट कैमरा है, जो वॉटरड्रॉप नौच में मौजूद है। इसमें आपको साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फ़ीचर भी नज़र आएंगे।

ये पढ़ें: Moto G82 Snapdragon 695 के साथ लॉन्च हुआ; लेकिन क्या कीमत सही है ?

Oppo K10 5G में 5000mAh की बैटरी, 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है। अन्य फीचरों में 5G SA/NSA, ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.1, GPS, Glonass, Beidou, USB Type-C पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक शामिल हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version