Home अफवाहे/लीक्स 150W चार्जिंग के साथ OnePlus ला रहा है एक और ज़बरदस्त फ़ोन;...

150W चार्जिंग के साथ OnePlus ला रहा है एक और ज़बरदस्त फ़ोन; नाम, डिज़ाइन रेंडर और स्पेसिफिकेशन लीक

0

Qualcomm ने हाल ही में नया लेटेस्ट फ्लैगशिप चिपसेट और Snapdragon 8 Gen 1 का अपग्रेडेड वर्ज़न Snapdragon 8+ Gen 1 लॉन्च किया है। अब OnePlus जल्दी ही इस नए चिपसेट के साथ पहला स्मार्टफोन लेकर आ सकता है। इस स्मार्टफोन का नाम और नहीं बल्कि OnePlus 10T 5G है, जिसके बारे में हम काफी समय से सुनते आ रहे हैं। आज प्रचलित टिपस्टर योगेश ब्रार द्वारा इस स्मार्टफोन के रेंडर यानि तस्वीरें और कुछ फ़ीचर सामने आये हैं। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8+ Gen 1 के साथ 150W फ़ास्ट चार्जिंग, 120Hz OLED डिस्प्ले आने के कयास लगाए जा रहे हैं। 

ये पढ़ें: आकर्षक है Nothing स्मार्टफोन का पहला लुक, ऐसा दिखता है ये ट्रांसपेरेंट फ़ोन

OnePlus 10 सीरीज़ में कंपनी साल के शुरुआत में ही OnePlus 10 Pro को लॉन्च कर चुकी है और अब OnePlus 10 5G और OnePlus 10T इसी सीरीज़ के दो नए डिवाइस है, जिनकी चर्चा ज़ोरों पर है, हालांकि कंपनी ने अभी कुछ आधिकारिक तौर पर नहीं कहा है। 

OnePlus 10T 5G रेंडर 

प्रचलित टिपस्टर योगेश बरार ने इस स्मार्टफोन का पहला रेंडर तो साझा किया है, लेकिन साथ ही ये भी बताया है कि इस स्मार्टफोन का डिज़ाइन जून 2022 के अंत तक की फाइनल होगा और जुलाई 2022 में इसका प्रोडक्शन या निर्माण शुरू हो जायेगा। इस रेंडर को आप नीचे देख सकते हैं कि ये काफी हद तक Oneplus 10 Pro जैसा ही। लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि इसमें Hassleblad की ब्रैंडिंग नज़र नहीं आ रही है, जो कि कुछ समय से OnePlus के सभी प्रीमियम स्मार्टफोनों में आती रही है। 

इसके अलावा तस्वीर में कहीं भी OnePlus का अलर्ट स्लाइडर भी नहीं दिख रहा है। सामने काफी पतले बेज़ेलों के साथ स्क्रीन है और उसमें ऊपर बीच में पंच-होल कटआउट मौजूद है। 

OnePlus 10T स्पेसिफिकेशन 

योगेश ब्रार के अनुसार इस स्मार्टफोन में Sony IMX766 सेंसर के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का सेकेंडरी कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा आएंगे। इसमें भी आपको सेल्फी के लिए 16MP का ही फ्रंट कैमरा दिया जायेगा। साथ ही इसमें 150W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। 

ये पढ़ें: iPhone 11, iPhone 12 और iPhone 13 पर यहां मिल रहा है भारी डिस्काउंट  

फ़ोन में 6.7-इंच की फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिल सकती है। इसके अलावा फ़ोन में 12GB तक की LPDDR5 रैम और 256GB तक की स्टोरेज आएगी। लेटेस्ट Android वर्ज़न यानि Android 12 के साथ इसमें Oxygen OS 12 सॉफ्टवेयर आपको मिलने वाला है। 

source

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version