Home न्यू लांच 144Hz डिस्प्ले के साथ भारत का पहला टैबलेट है OnePlus Pad, OnePlus...

144Hz डिस्प्ले के साथ भारत का पहला टैबलेट है OnePlus Pad, OnePlus Buds Pro 2 ने भी दी दस्तक

0

OnePlus ने भारत में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन के साथ OnePlus Pad और OnePlus Buds Pro 2 को भी लॉन्च किया है। इनमें OnePlus का पहला टैबलेट OnePlus Pad 144Hz डिस्प्ले और Dimensity 9000 चिपसेट के साथ सामने आया है। वहीँ Buds Pro 2 में Dynaudio और ड्यूल ड्राइवर जैसे फ़ीचर मौजूद हैं।

कीमतें और उपलब्धता

OnePlus Buds Pro 2 की कीमत भारत में 11,999 रूपए है। और इसके 2R वर्ज़न की कीमत 9,999 रूपए रहेगी। इसके प्री-आर्डर आज से ही शुरू हो चुके हैं, जबकि सेल 16 फरवरी से शुरू होगी।

OnePlus Pad स्पेसिफिकेशन

कंपनी का ये पहला टैबलेट 11.6 इंच की स्क्रीन के साथ आएगा और ये 7:5 रेश्यो स्क्रीन के साथ आने वाला भी पहला टैबलेट है। इसे मल्टी-मीडिया के लिए एक बेहतरीन डिवाइस बताया जा रहा है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और Dolby Vision सपोर्ट के साथ आपको स्क्रीन पर कोई भी सीन देखने में आनंद आएगा। साथ ही ऑडियो के लिए यहां चार स्पीकरों के साथ डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट भी है।

OnePlus Pad में 5G सपोर्ट है और इसे पावर देने के लिए MediaTek Dimensity 9000 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ 12GB तक की LPDDR5 रैम और 256GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज के विकल्प मिलेंगे।

इसमें 9510mAh की बैटरी और 67W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। कंपनी का कहना है कि इस चार्जर के साथ भी ये 0 से 90% तक केवल 1 घंटे में चार्ज हो जाता है। साथ ही ये एक स्लिम और स्टाइलिश टैबलेट है और इतनी बड़ी बैटरी के साथ भी इसकी मोटाई केवल 6.54 mm है।

OnePlus Buds Pro 2 स्पेसिफिकेशन

OnePlus Buds Pro 2 इस बार Dynaudio के साथ लॉन्च हुए हैं, जिससे एक बेहतरीन सुनने का अनुभव मिलता है। इसमें 11mm और 6mm के ड्यूल ड्राइवर हैं और इसमें आपको Bluetooth 5.2 कनेक्टिविटी मिलती है। साथ ही इसमें दिए गए ड्यूल कनेक्शन फ़ीचर के साथ आप इन बड्स को एक ही समय पर दो अलग-अलग डिवाइसों से कनेक्ट कर सकते हैं।

इनमें आपको ANC फ़ीचर भी मिलता है और ये 48dB तक की आस-पास की साउंड या आवाज़ को ब्लॉक कर पाने में सक्षम है। Buds Pro 2 में Hi-Res Audio और LHDC 5.0 कोडेक सपोर्ट भी है। इसके अलावा 360-डिग्री spatial audio सपोर्ट और 54ms तक की लो-लेटेंसी सपोर्ट भी यहां गेमिंग के लिए मौजूद है। इन नए OnePlus Buds Pro 2 में टच कंट्रोल के साथ ColorOS पर चलने वाले सभी डिवाइसों के लिए फ़ास्ट पेअर करने का फ़ीचर भी है।

बैटरी की बात करें तो, ANC के साथ इनकी बैटरी 6 घंटे तक चल जाती है और चार्जिंग केस के साथ 22 घंटे तक। वहीँ अगर आप ANC का इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो बड्स की बैटरी 9 घंटे तक और चार्जिंग केस के साथ 38 घंटे तक ये बैटरी चलती है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version