Home न्यूज़ OnePlus 7 होगा 4 जून से बिक्री के लिए उपलब्ध: Amazon पर...

OnePlus 7 होगा 4 जून से बिक्री के लिए उपलब्ध: Amazon पर पेज हुआ लाइव

0
OnePlus 7 India Launch Date Amazon
Source: Amazon

Amazon India, OnePlus के फ़ोनों के लिए एक घर की तरह बन गया है जहाँ पर OnePlus के स्मार्टफोन लांच होने के साथ ही बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाती है। अभी के लिए OnePlus 7 Pro ही बिक्री के लिए ही उपलब्ध है लेकिन

आज OnePlus 7  से जुडी जानकारी भी सामने आई है की ये फोन 4 जून से Amazon India पर आकर्षक स्पेसिफिकेशन के साथ बिक्री के लिए नज़र आएगा।

यह भी पढ़िए: OnePlus 7 Pro रिव्यु

OnePlus 7 की कीमत

मॉडल  OnePlus 7
6GB+ 128GB Rs. 32,999
8GB+256GB Rs. 37,999

OnePlus 7 के फीचर

OnePlus 6T के इस अपग्रेड वर्जन OnePlus 7 में आपको 6.4-इंच की 2340×1080 पिक्सेल रेज़ोलुशन वाली AMOLED डिस्प्ले दी गयी है । प्रोसेसर के तौर पर लेटेस्ट 7nm ओक्टा-कोर 2.84GHz वाली स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट 6GB/8GB रैम और 128GB/256GB UFS 3.0 स्टोरेज ऑप्शन के साथ दी गयी है।

फोटोग्राफी के लिए OnePlus 7 Pro में लेटेस्ट ट्रेंड के साथ 48MP का रियर प्राइमरी कैमरा सेंसर, 8MP टेलीफ़ोटो लेंस के साथ पेश किया गया है। जिसमे आपको स्लो-मो, OIS, EIS और गूगल लेंस जैसे फीचर भी दिए गये है। सामने की तरफ आपको 16MP का सेल्फी कैमरा EIS सपोर्ट के साथ मिलता है।

अन्य फीचर में, एंड्राइड पाई आधारित Oxygen OS, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डॉल्बी अट्मॉस ऑडियो, NFC के अलावा 30W वार्प चार्जिंग सपोर्ट वाली 3,700mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है।

OnePlus 7 की स्पेसिफिकेशन

मॉडल OnePlus 7
डिस्प्ले 6.4″ 2340×1080p (19.5:9)
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 855
रैम 6GB/8GB
स्टोरेज 128GB/256GB
रियर कैमरा 48MP f/1.7 अपर्चर OIS + EIS + 8MP टेलीफ़ोटो लेंस
फ्रंट कैमरा 16MP,f/2.0 अपर्चर, SonyIMX471
बैटरी 3700mAh, 30W वार्प चार्ज
सॉफ्टवेयर एंड्राइड  9.0 पाई आधारित Oxygen OS
फिंगरप्रिंट सेंसर ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले
अन्य UFS 3.10 storage, टाइप-C, ड्यूल nanoSIM, ड्यूल- स्टीरियो डॉल्बी-Atmos स्पीकर, NFC

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version