Home न्यू लांच Nokia 7.2 हुआ ZEISS ऑप्टिक्स ट्रिपल कैमरा, 20MP के साथ इंडिया में...

Nokia 7.2 हुआ ZEISS ऑप्टिक्स ट्रिपल कैमरा, 20MP के साथ इंडिया में लांच: जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

HMD Global ने 11 सितमबर के अपने लांच इवेंट को एक हफ्ता पीछे हटाने के बाद आज इंडिया में अपना लेटेस्ट Nokia 7.2 लांच कर दिया है। इसको आप 23 सितम्बर से Nokia.com और Flipkart से खरीद सकते है।नोकिया का ये स्मार्टफोन आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप और 20MP के सेल्फी कैमरा के साथ पेश किया गया है तो चलिए नज़र डालते है इसके अन्य फीचरों पर:

यह भी पढ़िए: Redmi K20 Pro Exclusive Edition कल होगा स्नैपड्रैगन 855+ और 12GB रैम के साथ लांच

Nokia 7.2 की कीमत और उपलब्धता

यह डिवाइस मार्किट में Cyan Green और Charcoal कलर ऑप्शन के साथ 23 सितमबर से फ्लिप्कार्ट पर उपलब्ध होगी। इसके 4GB+64GB वरिएन्त की कीमत 18,599 रुपए तता 6GB+64GB वरिएन्त की कीमत 19,599 रुपए रखी गयी है। इसके अलावा यहाँ पर HDFC बैंक कार्ड ऑफर, ट्रिपल जीरो ऑफर, जिओ ऑफर जैसे कुछ लांच बेनिफिट्स भी दिए गये है।

Nokia 7.2 के फीचर

IFA Berlin 2019 में कंपनी ने इस डिवाइस को पेश कर दिया था तो स्पेसिफिकेशन तो सभी सामने आ चुके है। तो Nokia 7.2 में सामने की तरफ आपको 6.39-इंच की FHD+ डिस्प्ले 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ दी गयी है जिसमे HDR10 का सपोर्ट भी मिलता है। इसके अलावा डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन भी दी गयी है। प्रोसेसर के लिए इसमें थोडा पुराना लेकिन अच्छी स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट, 4GB रैम/6GB रैम और 64GB स्टोरेज के ऑप्शन के साथ दी गयी है।

फोटोग्राफी के लिए Nokia ने यहाँ पर 48MP क्वैड पिक्सेल प्राइमरी कैमरा सेंसर, 8MP 118-डिग्री अल्ट्रा-वाइड एंगल और 5MP के डेप्थ सेंसर के साथ दिया है। ये रियर ट्रिपल कैमरा सेटअप LED फ़्लैश के साथ आता है। सामने की तरफ आपको 20MP ZEISS ऑप्टिक्स वाला सेल्फी कैमरा भी मिलता है। इसी के साथ Nokia 7.2 एंड्राइड पाई पर रन करता है तथा कंपनी ने वादा किया है की यह जल्द ही एंड्राइड 10 अपग्रेड को भी प्राप्त करेगा।

अन्य फीचर में, रियर साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm ऑडियो जैक, गूगल अस्सिस्टेंट डेडिकेटेड बटन के अलावा ड्यूल-4G VoLTE, टाइप-C पोर्ट, ब्लूटूथ 5 जैसे फीचर भी दिये गये है।

Nokia 7.2 की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Nokia 7.2
डिस्प्ले 6.4-इंच, FHD+, AMOLED, इनफिनिटी-U (नौच)
चिपसेट ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660, Adreno 512
रैम 4GB/6GB
स्टोरेज 648GB, 512GB तक बढ़ा सकते है
बैटरी 3500mAh
माप और वजन 159.88 x 75.11 x 8.25mm, 180g
फ्रंट कैमरा 20MP
रियर कैमरा 48MP +8MP +5MP
सॉफ्टवेयर एंड्राइड पाई
इंडियन प्राइस
  • 18,599 रुपए – 4GB + 64GB
  • 19,599 रुपए – 6GB + 64GB

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version