Home न्यूज़ Nokia 110 (2019) फीचर फोन 1.77-इंच कलर डिस्प्ले के साथ सिर्फ 1,599...

Nokia 110 (2019) फीचर फोन 1.77-इंच कलर डिस्प्ले के साथ सिर्फ 1,599 रुपए में हुआ लांच

0

Nokia ने आज इंडियन मार्किट में पीछे महीने IFA इवेंट में लांच किये गये Nokia 110 (2019) को लांच कर दिया है। ये डिवाइस मार्किट में Nokia 105 (2019) के अपग्रेड के तौर पर देखी जा सकती है। Nokia 105 पीछे साल ही लांच की गयी थी। Nokia 110 में आपको एक बेसिक फीचर फोन थोडा सा नयी टेक के साथ देखने को मिलता है तो चलिए इसके फीचरों पर नज़र डालते है:

यह भी पढ़िए: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट वाले साल 2019 के बेस्ट स्मार्टफोन

Nokia 110 (2019) के फीचर

नोकिया 110 (2019) एक फीचर फोन है जो पूरी तरह से प्लास्टिक से बना हुआ है। स्पेसिफिकेशन की बात करे तो, नोकिया में 1.77-इंच की QQVGA डिस्प्ले (160 x 120) और SPRD 6531E चिपसेट दी गयी है। फोन में 4MP रैम और 4MP रोम दी गयी है।

फोन में आपको 800mAh की बैटरी दी गयी है जो कंपनी के दावे के अनुसार 18.5 दिन का स्टैंडबाई टाइम देने में सक्षम है। अन्य सुविधाओ में, नोकिया 110 में gvga रियर कैमरा भी है। इसमें microSD कार्ड स्लॉट दिया गया है। डिवाइस में Nokia Series 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम शामिल है।

यह भी पढ़िए: Realme X2 Pro होगा इंडिया में 20 नवम्बर को लांच: मीडिया इनवाइट हुए रोल-आउट

Nokia 110 (2019) की कीमत और उपलब्धता

HMD ग्लोबल ने इस डिवाइस की कीमत 1,599 रुपए रखी है और यह Ocean Blue रेड, Black और Pinkइन तीन रंग विकल्प में प्राप्त होगा।

Nokia 110 (2019) का विवरण

मॉडल  Nokia 110 (2019)
डिस्प्ले 1.77-इंच की QQVGA डिस्प्ले (160 x 120)
प्रोसेसर SPRD 6531E चिपसेट
रैम 4MB
रोम 4MB
सॉफ्टवेयर Nokia Series 30+
सेल्फी कैमरा
रियर कैमरा QVGA
बैटरी 800mAh
अन्य 3.5mm AV कनेक्टर, माइक्रोUSB 2.0 चार्जर
कीमत 1,599 रुपए

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version