Home न्यूज़ Netflix ने किया बेड़ा गर्क; अब पासवर्ड शेयर करने पर कटेगी जेब

Netflix ने किया बेड़ा गर्क; अब पासवर्ड शेयर करने पर कटेगी जेब

0

Netflix भारत में भी अब एक सबसे लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म बन चुका है। हालांकि पिछले कुछ समय से Netflix को भारत में फायदा नहीं हो रहा है, क्योंकि इसके प्लान बाकी OTT प्लेटफॉर्म से कुछ महंगे हैं और साथ ही यूज़र अपने लॉग-इन और पासवर्ड कई लोगों के साथ शेयर कर रहे हैं, जिसके कंपनी को नुक्सान हो रहा है। लेकिन अब इसका तोड़ भी कंपनी ने निकाल लिया है और अगर अब आप दोस्तों के साथ अपना Netflix पासवर्ड शेयर करते हैं, तो आपको इसका एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ेगा।

Netflix ने एक नए फ़ीचर की घोषणा की है, जिससे Netflix पासवर्ड शेयर करने के लिए भी आपको पैसे देने होंगे। हालांकि ये फ़ीचर (password sharing) अभी आया नहीं, लेकिन जल्दी ही ये फ़ीचर पेड यानि पैसे से ही उपलब्ध होगा।

Netflix के यूजर्स को पासवर्ड शेयर करने के लिए भी देने होंगे पैसे

अक्सर लोग यही करते हैं। Netflix का एक अकाउंट चार लोग मिलकर लेते हैं और बाद में उस अकाउंट का पासवर्ड दोस्तों और रिश्तेदारों को भी बाँट देते हैं। ऐसा करने से ज़रुरत पड़ने पर भी हम लोग खरीदते नहीं है, अक्सर कोई पसंदीदा फिल्म या शो देखने के लिए किसी दोस्त से इसका अकाउंट और पासवर्ड मांग लेते हैं। कंपनी काफी समय से इसी परेशानी का तोड़ निकालने में लगी थी और आखिरकार उन्हें मिल गया है।

आने वाला है Netflix Profile Transfer Feature

Netflix (नेटफ्लिक्स) एक नए फ़ीचर नेटफ्लिक्स प्रोफाइल ट्रांसफर फीचर (Netflix Profile Transfer Feature) की घोषणा कर चुका है और 2023 से ये लागू भी होगा। इस फ़ीचर के चलते आपको जिसके साथ पासवर्ड शेयर करना है, उसका एक सब-अकाउंट क्रिएट करना या बनाना होगा, जिसके लिए आपको Netflix सब्सक्रिप्शन से अलग और चार्ज देना पड़ेगा।

हालांकि कंपनी ने इसका चार्ज नहीं बताया है, लेकिन सामने आयी खबरों के अनुसार अब आपको दोस्तों के साथ पासवर्ड शेयर करने के लिए लगभग 250 से 300 रूपए की कीमत देनी पड़ सकती है। हालांकि ये कीमत बाहरी देशों के अनुसार है। अंदेशा है कि भारत में भी इस नए Netflix Profile Transfer Feature का चार्ज लगभग यही हो सकता है।  

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version