Home न्यूज़ Mi TV Stick 1080p रेज़ोलुशन के साथ हुई लांच, एंड्राइड टीवी 9.0...

Mi TV Stick 1080p रेज़ोलुशन के साथ हुई लांच, एंड्राइड टीवी 9.0 की भी हुई घोषणा

0
Mi TV Stick vs Amazon Fire TV Stick

Xiaomi ने आखिरकार अपनी Mi TV Stick को एकोसिस्टम प्रोडक्ट लांच इवेंट के तहत लांच आकर दिया है। ये टीवी स्टिक आपके सामान्य टीवी को स्मार्ट में बदलने में सक्षम है। यह टीवी स्टिक आपको 1080 रेज़ोलुशन के साथ एंड्राइड टीवी 9.0 का सपोर्ट भी देती है।

Mi TV Stick के फीचर

यह शाओमी की टीवी स्टिक आपको एक HDMI 2.0 पोर्ट के साथ मिलती है जिसको आप डायरेक्ट टीवी में लगा सकते है। एक बार डिवाइस सेटअप होने के बाद आप आराम से FHD यानि 1080p कंटेंट का मज़ा उठा सकते है।

स्टिक में आपको Amlogic S905 Y2 चिपसेट के साथ ARM Mali-450 GPU, 1GB रैम और 8GB eMMC 5.1 स्टोरेज भी मिलते है। कनेक्टिविटी के लिए यहाँ ब्लूटूथ और WiFi का सपोर्ट भी दिया है।

क्रोमकास्ट के अलावा यहाँ Dolby Audio और DTS Surround साउंड जैसे फीचर भी दिए गये है। साथ में दिए गये रिमोट में गूगल असिस्टेंट, netflix और Prime Video के लिए डेडिकेटेड बटन भी दिए गये है।

Mi TV Stick vs Fire TV Stick 4K: स्पेसिफिकेशन एंड प्राइस

प्रोडक्ट Mi TV Stick Fire TV Stick 4k
स्ट्रीमिंग रेज़ोलुशन 1080p 4K, डॉल्बी विज़न, HDR10+
ऑडियो डॉल्बी ऑडियो, DTS सराउंड साउंड डॉल्बी अट्मोस
पोर्ट एंड कोन्न्क्टिविटी HDMI out, Wi-Fi, ब्लूटूथ 4.2 HDMI out, पॉवर इनपुट, ड्यूल बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0
स्मार्ट असिस्टेंट गूगल असिस्टेंट Alexa
प्रोसेसर 2.0GHz 1.7GHz
स्टोरेज 8GB 8GB
बिल्ट-इन कास्ट हाँ यू-ट्यूब
कीमत 39.99 यूरो 5,999 रुपए

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version