Home न्यूज़ Mi Mix 4 से जुडी जानकारी आई सामने: 12GB रैम, 108MP कैमरा...

Mi Mix 4 से जुडी जानकारी आई सामने: 12GB रैम, 108MP कैमरा से साथ होगा लांच

0
Mi Mix 4 with SD855+

Mi Mix सीरीज से ही मार्किट में फुल-स्क्रीन डिस्प्ले की शुरुआत हुई थी और टाइम के साथ ये सीरीज हमेशा कुछ न कुछ नया लेकर आती है। इसके पैटर्न को बरकरार रखते हुए Mi Mix 4 से जुडु काफी जानकरी सामने आई है जो उम्मीद के अनुसार अगले महीने लांच किया जा सकता है। आज सामने आये एक लीक के अनुसार Xioami की इस फ्लैगशिप डिवाइस में स्नैपड्रैगन 855+ चिपसेट, 108MP कैमरा सेंसर दिया जा सकता है।

Mi Mix 4 में होगा स्नैपड्रैगन 855 प्लस?

Mi Mix 3 में आपको स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट के साथ 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट भी दी गयी थी। तो अब स्नैपड्रैगन 855 प्लस के साथ शाओमी Mix 4 में इसका इस्तेमाल करेगा। ये नयी चिपसेट स्नैपड्रैगन 855 का ही बेहतर क्लॉक स्पीड वर्जन है जो 10% एक्स्ट्रा परफॉरमेंस बूस्ट देता है।

इसके अलावा फोन में आपको 12GB रैम 1TB की UFS 3.0 स्टोरेज भी दी जा सकती है। इसके अलावा आपको कुछ और रैम/स्टोरेज वरिएन्त भी मिलेंगे। बैटरी की बात करे तो यहाँ 4500mAh की बड़ी बैटरी 18W या 25W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिल सकती है।

कैमरा की बात करे तो फोन में आपको पहली बार 108MP सैमसंग सेंसर का इस्तेमाल भी देखने को मिल सकता है। इसी के साथ 16MP अल्ट्रा-वाइड लेंस, 12MP का पेरिस्कोप लेंस ऑप्टिकल ज़ूम के लिए दिया जा सकता है।आगे बढे तो लीक में यह भी संकेत मिलते है की डिवाइस में NFC, 3.5mm ऑडियो जैक, फुल-व्यू डिस्प्ले (2K रेज़ोलुशन) जैसे फीचर भी शामिल किये जा सकते है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version