Home न्यू लांच Xiaomi का मोस्ट पावरफुल Mi 11 Ultra हुआ इंडिया में लांच, जाने...

Xiaomi का मोस्ट पावरफुल Mi 11 Ultra हुआ इंडिया में लांच, जाने क्या है ख़ास?

0

शाओमी ने आज अपनी सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन सीरीज Mi 11 को इंडिया में लांच कर दिया है। कंपनी ने तीनो नए मॉडल Mi 11 Ultra, Mi 11X Pro और Mi 11x को पेश किया है। कंपनी ने इस लांच इवेंट में स्मार्टफोन के अलावा अपने 75-इंच स्मार्ट टीवी को भ पेश किया है। तो चलिए फ़ोनों के फीचरों पर नज़र डालते है:

Xiaomi Mi 11 Ultra के फीचर

शाओमी के MI 11 Ultra में आपको ड्यूल डिस्प्ले देखने को मिलती है। सामने की तरफ 6.81-इंच की QHD+ AMOLED डिस्प्ले 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो और HDR10+ के साथ दी गयी है। डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1700 निट्स की मैक्सिमम ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। पीछे की तरफ 1.1 इंच की छोटी डिस्प्ले कैमरा सेटअप के बराबर में मिलती है जो 450 निट्स मैक्सिमम ब्राइटनेस के साथ आती है।

डिवाइस स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट के साथ 8GB/12GB LPDDR5 रैम और 256GB/512GB UFS 3.1 स्टोरेज ऑप्शन में पेश की गयी है। ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ Mi 11 Ultra MIUI 12.5 पर रन करता हुआ मिलता है। बायोमीट्रिक के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है जो हार्ट रेट मोनिटरिंग को भी सपोर्ट करता है।

फोटोग्राफी के लिए Mi 11 Ultra में आपको 50MP Samsung ISOCELL GN2 सेंसर OIS के साथ दिया है। प्राइमरी सेंसर के अलावा 48MP अल्ट्रा -वाइड लेंस और 48MP का ही टेलीफोटो लेंस दिया है जो 10x हाइब्रिड, 5x ऑप्टिकल और 120x ज़ूम तक को सपोर्ट करता है। कैमरा सेटअप 8k तक की विडियो रिकॉर्डिंग के आलवा स्लो -मो विडियो रिकॉर्डिंग का भी आप्शन देता है।

पॉवर के लिए फोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी 67W वायर QC4+/QC3+ फ़ास्ट चार्जिंग, 67W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आती है।

Xiaomi Mi 11X Pro और Mi 11X के फीचर

Mi 11X Pro और Mi 11X में सामने की तरफ 6.67-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो और HDR10+ के साथ दी गयी है। डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1300 निट्स की मैक्सिमम ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है।

सीरीज के प्रो मॉडल में स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट के साथ 8GB LPDDR5 रैम और 128GB/256GB UFS 3.1 स्टोरेज ऑप्शन में पेश की गयी है। जबकि Mi 11x में आपको स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट 6GB/8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ इस्तेमाल किया गया है।

ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ दोनों ही फोन MIUI 12 पर रन करते हुए मिलते है। बायोमीट्रिक के लिए साइड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। पॉवर के लिए फोन में 4,520mAh की बड़ी बैटरी 33W वायर QC3+ फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

Mi 11 Ultra, Mi 11X Pro, और Mi 11X की कीमत और उपलब्धता

  • Mi 11 Ultra 12GB + 256GB: Rs. 69,999
  • Mi 11X Pro 8GB + 256GB: Rs. 41,999
  • Mi 11X Pro 8GB + 128GB: Rs. 39,999
  • Mi 11X 8GB + 128GB: Rs. 31,999
  • Mi 11X 6GB + 128GB: Rs. 29,999

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version