Home न्यूज़ 5G mmWave सपोर्ट के साथ MediaTek M80 की हुई घोषणा, जाने क्या...

5G mmWave सपोर्ट के साथ MediaTek M80 की हुई घोषणा, जाने क्या है ख़ास

0
MediaTek M80 goes official

MediaTek ने अपनी पहले 5G चिपसेट M80 को लांच किया है जिसमे mmWave सपोर्ट भी दिया गया है। चिपसेट में आपको CPU, ISP, DSP के साथ ही इसको इंटीग्रेटेड दिया गया है। तो सिंगल चिप डिजाईन के साथ ताइवान कंपनी क्वालकॉम के X60 मॉडेम टक्कर दी है।

MediaTek M80 की स्पेसिफिकेशन

अपनी पिछले साथी की ही तरह M80 में भी आपको 5G सपोर्ट दिया गया है लेकिन लेटेस्ट चिपसेट में आपको Sub-6 GHz और mmWave नेटवर्क का सपोर्ट मिलता है।

MediaTek M80 में दोनों SA और NSA मोड का सपोर्ट मिलता है। अपलोड और डाउनलोड स्पीड आपको क्रमश: 7.67Gbps और 3.67Gbps मिलती है।

  • ड्यूल वौइस ओवर न्यू रेडियो
  • 3GPP रिलीज़ 16 स्टैण्डर्ड
  • Sub-6 Ghz और mmWave ड्यूल कनेक्टिविटी
  • 5G NR (FR1)
  • 5G mmWave (FR2)
  • 5G कैरियर, मिक्स – डुप्लेक्स (TDD + FDD)

ब्रांड ने यहाँ पर पॉवर एफिशिएंसी फीचर जैसे अल्ट्रा-सेव नेटवर्क एनवायरनमेंट डिटेक्शन एंड अल्ट्रा-सेव OTA कंटेंट, डायनामिक बैंडविड्थ, कनेक्टेड मोड DRX आदि भी दिए गये है।

MediaTek M80 उपलब्धता

MediaTek के अनुसार यह नया मॉडेम स्मार्टफोन से लेकर कंप्यूटर, मोबाइल , Wi-Fi हॉटस्पॉट, ब्रॉडबैंड कस्टमर इक्विपमेंट, इंडस्ट्रियल IoT एप्लीकेशन, आदि में इस्तेमाल की जा सकती है। M80 शायद से मार्किट में इस साल के अंत तक देखने को मिल सकती है। लेकिन कंपनी ने अभी कोई सटीक जानकारी शेयर नहीं की है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version