LG Wing हुआ 6.8 इंच OLED ड्यूल डिस्प्ले के साथ लांच

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

LG ने आज अपने काफी दिनों से चर्चा में बने T शेप स्मार्टफोन LG Wing को पेश कर दिया है। डिवाइस को वर्चुअल ग्लोबल इवेंट के जरिये लांच कर दिया है। अभी के लिए डिवाइस को सिर्फ साउथ कोरिया में ही पेश किया है। फोन में आपको रोटेटिंग ड्यूल डिस्प्ले के साथ 64MP प्राइमरी सेंसर भी दिया गया है। तो चलिए डिवाइस के फीचरों पर नज़र डालते है:

LG Wing के फीचर

LG Wing 5G के फीचर्स की बात करें तो इसका प्राइमरी स्क्रीन 6.8 इंच का दिया गया है। जो FHD P-OLED स्क्रीन के साथ आता है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेश्यो 20.5:9 मिलता है। फोन का प्राइमरी स्क्रीन घूम के T-Shape में बदल जाता है जिसके ठीक नीचे एक सेकेंडरी G-OLED डिस्प्ले दिखाई देती है, जो कि 3.9 इंच की साइज में मिलती है। फोन के डिस्प्ले में किसी भी तरह का कट आउट नहीं दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें मोटराइज्ड पॉप-अप कैमरा दिया गया है।

यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें स्नैपड्रैगन X52 5G मॉडम दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 4,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि क्विक चार्ज 4.0 फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है। फोन दो स्टोरेज ऑप्शन 8GB RAM + 128GB/256 GB के साथ आता है।

LG Wing 5G के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है। फोन में 64MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 13MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है, जिसका फील्ड ऑफ व्यू 117 डिग्री है। फोन में इसके अलावा एक और 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है, जिसका फील्ड ऑफ व्यू 120 डिग्री का है।

LG Wing की कीमत और उपलब्धता

फोन दो कलर ऑप्शन्स- Aurora Gray और Illusion Sky में आता है। डिवाइस की सेल अक्टूबर महीने से शुरू हो सकती है लेकिन कंपनी ने अभी के लिए फोन की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है।

Related Articles

ImageInstagram account पर आप ऑनलाइन हैं या नहीं, लोगों से ये Activity Status को कैसे छुपाएं

Instagram पर मैसेज सेक्शन में ऊपर सभी लोग जो आपसे जुड़े हैं, उनके प्रोफाइल पिक्चर के पास एक हरे रंग की डॉट आती है, जो बताती है कि वो ऑनलाइन हैं या नहीं। नीचे मैसेज सेक्शन में भी लोगों के नाम के नीचे लिखा होता है वो अभी एक्टिव हैं या कितने समय पहले एक्टिव …

ImageLG Wing होगा इंडिया में 28 अक्टूबर को अपने यूनिक ड्यूल डिस्प्ले के साथ लांच

LG WING स्मार्टफोन ने हाल ही में मार्किट में सामने आकर एक नए तरह से ड्यूल डिस्प्ले डिवाइस को पेश किया है। आज लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार 28 सितम्बर को यह डिवाइस अब इंडिया में लांच किया जाने वाला है। साउथ कोरिया कंपनी ने मीडिया इनवाइट देखने शुरू कर दिए है जिसमे #ExploretheNew हैशटैग के साथ डिवाइस …

ImageLG V60 ThinQ हुआ 5G, ड्यूल स्क्रीन और स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट के साथ लांच: जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

LG नें आज साल 2020 के पहले फ्लैगशिप LG V60 ThinQ को पेश कर दिया है। फोन में आपको ड्यूल स्क्रीन का आकर्षक फीचर भी दिया गया है जो पिछले साल G8 ThinQ में भी दिया था। फोन में इसके अलावा स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट, 5G कनेक्टिविटी और Quad DAC, 8K विडियो रिकॉर्डिंग जैसे लेटेस्ट फीचर …

ImageOLED टच डिस्प्ले के साथ भारत में लॉन्च हुआ HP Envy x360 15 लैपटॉप

HP Envy x360 15 (2023) लैपटॉप, सोमवार को भारत में लॉन्च हो गया है। कंपनी के इस लेटेस्ट लैपटॉप का उद्देश्य उन यूज़र्स को लाभान्वित करना है, जो क्रिएटिव फील्ड में काम कर रहे हैं, जैसे कंटेंट क्रिएटर या फोटोग्राफ़ी आदि। इस लेटेस्ट लैपटॉप में 360-डिग्री hinge के साथ 15.6-इंच की OLED टच डिस्प्ले है। …

ImageLenovo Tab P11 हुआ इंडिया में 11 इंच 2K डिस्प्ले और डॉल्बी अट्मोस के साथ लांच, जाने फीचर

साल की शुरुआत में Lenovo Tab 11 Pro को लांच करने के बाद आज लेनोवो नें इंडियन मार्किट में Lenovo Tab P11 को लांच कर दिया है। टैबलेट को मार्किट में एलुमिनियम बॉडी और ड्यूल टोन फिनिश के साथ पेश किया है। साथ ही इसके साथ आपको कीबोर्ड और स्टाइलस का सपोर्ट भी दिया गया …

Discuss

Be the first to leave a comment.