Home न्यू लांच Lenovo Z6 Pro, K10 Note और A6 Note हुए इंडिया में लांच:...

Lenovo Z6 Pro, K10 Note और A6 Note हुए इंडिया में लांच: जाने प्राइस एंड स्पेसिफिकेशन

0

इंडियन मार्किट में काफी दिनों बाद Lenovo ने अपने 3 नए स्मार्टफोन आज लांच कर दिए है जिसमे A6 Note, और K10 Note के साथ फ्लैगशिप Lenovo Z6 Pro भी पेश किया गया है। यहाँ आपको क्वैड कैमरा, लेटेस्ट चिपसेट के अलावा एंड्राइड पाई भी देखने को मिलता है तो चलिए नज़र डालते है इन तीनो ही फ़ोनों के फीचरों पर:

यह भी पढ़िए: Samsung Galaxy A90 5G हुआ स्नैपड्रैगन 855 के साथ पेश

Lenovo Z6 Pro

लेनोवो के इस लेटेस्ट फ्लैगशिप ग्रेड स्मार्टफोन Lenovo Z6 Pro में आपको स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट के साथ 8GB रैम और 128GB स्टोरेज का ऑप्शन भी दिया गया है। इसके पीछे की तरफ 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर सहित क्वैड कैमरा सेटअप देखने को मिलता है।

सामने की तरफ 6.39-इंच की AMOLED डिस्प्ले के साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 4,000mAH की बैटरी, 27W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया है।

यह भी पढ़िए: फुल-व्यू डिस्प्ले वाले साल 2019 के 10 बेस्ट स्मार्टफोन

Lenovo K10 Note (Z6 Youth)

लेनोवो K-सीरीज इंडियन मार्किट में काफी लोकप्रिय साबित हुई है और इसी लाइनअप में आज K10 Note को भी पेश किया गया है जिसमे आपको सामने 6.39-इंच की FHD+ LTPS डिस्प्ले स्नैपड्रैगन 710AIE चिपसेट के साथ दी गयी है। यह डिवाइस 4GB और 6GB रेम ऑप्शन के साथ पेश की गयी है।

पीछे की तरफ आपको 16MP+5MP+8MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप, 16MP फ्रंट सेल्फी कैमरा तो मिलता हिया साथ ही 4,050mAH की बड़ी बैटरी 15W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गयी है।

Lenovo A6 Note

इवेंट के लास्ट प्रोडक्ट यानि की Lenovo A6 Note में आपको 6.09-इंच की HD+ रेज़ोलुशन वाली वाटरड्राप नौच डिस्प्ले दी गयी है। फोन में 2.0GHz ओक्टा-कोर MediaTek P22 चिपसेट के साथ 3GB रैम और 32GB स्टोरेज का सपोर्ट भी दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 13MP+2MP का ड्यूल रियर कैमरा तथा सामने 5MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। 4,000mAh की बैटरी के साथ यह डिवाइस एंड्राइड पाई आधिरत ZUI पर रन करती हुई मिलती है।

Lenovo Z6 Pro,K10 Note, और A6 Note की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Lenovo Z6 Pro Lenovo K10 Note  Lenovo A6 Note
डिस्प्ले 6.39-इंच (2340×1080), AMOLED, वाटरड्राप -नौच 6.3-इंच(2,520×1,080) IPS LCD, वाटरड्राप नौच 6.09-इंच HD+ IPS LCD, वाटरड्राप नौच
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 855 स्नैपड्रैगन 710 मीडियाटेक हेलिओ P22
रैम 8GB 4GB/6GB 3GB
इंटरनल स्टोरेज 128GB 64GB/128GB 32GB
सॉफ्टवेयर एंड्राइड पाई आधिरत ZUI एंड्राइड पाई आधिरत ZUI एंड्राइड पाई आधिरत ZUI
रियर कैमरा 48MP+ 8MP 16MP+ 2MP 16 MP + 8 MP + 5 MP 13MP + 2MP
फ्रंट कैमरा 32MP 16MP 5MP
बैटरी 4000mAh, 18W फ़ास्ट चार्जिंग 4050 mAh, 10W फ़ास्ट चार्जिंग 4,000mAh,
इंडियन प्राइस 33,999 रुपए 13,999 / 15,999 रुपए 7,999 रुपए

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version