Home न्यू लांच मात्र 17,499 रूपए की कीमत पर Dimensity 920 चिपसेट, 16GB तक की...

मात्र 17,499 रूपए की कीमत पर Dimensity 920 चिपसेट, 16GB तक की रैम के साथ लॉन्च हुआ ये फ़ोन

0
iQOO Z7

iQOO ने आज भारत में किफायती रेंज में iQOO Z7 5G लॉन्च किया है। ये फ़ोन पिछले साल ये iQOO Z6 का सक्सेसर है और इसमें सबसे बड़ा बदलाव चिपसेट का है। इस बार कंपनी ने पिछले साल के Snapdragon 695 के मुकाबले यहां Dimensity 920 चिपसेट दिया है। फ़ोन में आपको AMOLED डिस्प्ले, 64MP OIS कैमरा, 44W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फ़ीचर नज़र आएंगे।

ये पढ़ें: इस वजह से दिया जाता है Samsung Galaxy डिवाइस में Maintenance Mode फीचर, ऐसे करें इसका इस्तेमाल

iQOO Z7 5G कीमतें और उपलब्धता

iQOO Z7 5G में नीले (Norway Blue) और काले (Pacific Night) रंग के विकल्प हैं। फ़ोन की सेल 22 मार्च, दोपहर 1 बजे से Amazon.in और iQOO.com पर शुरू होगी।

  • 6+128GB – 18,999 रूपए।
  • 8+128GB – 19,999 रूपए।
  • इन दोनों विकल्पों को ICICI या HDFC क्रेडिट या डेबिट कार्डों द्वारा खरीदने पर सीधे 1500 रूपए की छूट मिलेगी। इसके बाद इनकी कीमत 17,499 और 18,499 रूपए होगी। में

​ये पढ़ें: Helio G88 SoC के साथ भारत में लॉन्च हुआ Realme C55 स्मार्टफोन, जाने सभी स्पेक्स और कीमत

iQOO Z7 5G स्पेसिफिकेशन

iQOO Z7 5G में 6.38-इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है। साथ ही 360Hz टच सैंपलिंग रेट, HDR 10+ सपोर्ट, और 1300 निट्स की ब्राइटनेस जैसे फ़ीचर भी इसमें शामिल हैं। लेकिन इसमें आपको पंच-होल कैमरा नहीं, बल्कि U आकार की नौच में 16MP का कैमरा मिलेगा।

इसके अलावा Dimensity 920 प्रोसेसर पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में 8GB तक की रैम है, जिसे ज़रुरत पड़ने पर 8GB वर्चुअल रैम के साथ आप 16GB तक बढ़ा सकते हैं। सॉफ्टवेयर में Funtouch OS 13 स्किन है, जो Android 13 पर आधारित है।

iQOO Z7 में ड्यूल रियर सेंसर हैं, जिनमें 64MP का प्राइमरी सेंसर OIS और EIS के साथ आएगा और साथ में 2MP का पोर्ट्रेट कैमरा भी है। फ़ोन में 4500mAh की बैटरी, 44W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगी। कंपनी का दावा है कि इस तकनीक के साथ ये बैटरी मात्र 25 मिनटों में 50% तक चार्ज हो जाती है। अन्य फीचरों में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, IP54 रेटिंग (धूल और हल्की पानी की बौछार से सुरक्षित), 3.5mm ऑडियो जैक, हाइब्रिड ड्यूल सिम स्लॉट, 5G, ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi 6 802.11 ax, ब्लूटूथ 5.2, GPS/ GLONASS, USB टाइप-सी पोर्ट, इत्यादि।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version