जैसा की पहले से ही टीज़ किया जा रहा था iQOO ने चीन में अपनी iQOO 5 सीरीज को लांच कर दिया है। सीरीज के तहत iQOO 5 और iQOO 5 Pro को पेश किया गया है जो iQOO 3 सीरीज का अपग्रेड वर्जन है। लांच इवेंट का ख़ास आकर्षण 120W फ़ास्ट चार्जिंग रही है जो 4000mAh की बैटरी को 15 मिनट में फुल चार्ज कर देता है। तो चलिए नज़र डालते है डिवाइसों के फीचरों पर:
iQOO 5 Pro के फीचर
iQOO 5 Pro में 6.56 इंच की sAMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 2376 x 1080 पिक्सल है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91.40 प्रतिशत और आस्पेक्ट रेश्यो 19.8:9 है। फोन की डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है।
फोन स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट द्वारा संचालित है जिसे Adreno 650 GPU के साथ पेयर किया गया है। स्टोरेज ऑप्शन्स में 128GB/256GB UFS 3.1 और 6GB/8GB/12GB LPDDR5 रैम मिल रहे हैं। फोन में आपको इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
कैमरा स्पेसिफिकेशन देखे तो यहाँ पर आपको 50MP के प्राइमरी लेंस के साथ 13MP + 8MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप भी देखने को मिलता है जो सुपर-नाईट मोड, पोर्ट्रेट मोड, AR स्टीकर, AI मेकअप जैसे फीचरों से युक्त है। इसके अलावा फोन में आपको 16MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।
सबसे ख़ास यहाँ पर प्रो वरिएत्न में आपको 4000mAh की बैटरी के साथ 120W अल्ट्रा फ़ास्ट फ़्लैश चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। साथ ही यहाँ पर 5G कनेक्टिविटी के अलावा USB टाइप C पोर्ट, ब्लूटूथ 5.1, GPS/GLONASS का भी सपोर्ट मिलता है।
iQOO 5 के फीचर
स्टैण्डर्ड मॉडल यानि iQOO 5 में आपको काफी हद तक प्रो वरिएन्न्त जैसे ही फीचर देखने को मिलते है। जो अंतर है वो कैमरा और बैटरी का ही है। iQOO 5 में आपको 50MP का प्राइमरी सेंसर के साथ 13MP + 13MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिए गये है। यहाँ पर प्रो वरिएत्न से बड़ी बैटरी 4500 कैपेसिटी 55W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
iQOO 5 और iQO 5 Pro की कीमत और उपलब्धता
iQOO 5 की कीमत
- 8 GB रैम + 128 GB स्टोरेज – 3,998 युआन (लगभग Rs 43,200)
- 12 GB रैम + 128 GB स्टोरेज – 4,298 युआन (लगभग Rs 46,400)
- 12 GB रैन + 256 GB स्टोरेज – 4,598 युआन (लगभग Rs 49,700)
iQOO 5 Pro की कीमत
- 8 GB रैम + 256 GB स्टोरेज – 4,998 युआन (लगभग Rs 54,000)
- 12 GB रैम + 256 GB स्टोरेज – 5,498 युआन (लगभग Rs 59,400)
दोनों ही स्मार्टफोन चीन में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है। फोनों की पहली सेल 24 अगस्त से शुरू की जाएगी।