Home न्यूज़ IPL 2023 : Jio ने 3GB डेली डाटा के साथ लॉन्च किये...

IPL 2023 : Jio ने 3GB डेली डाटा के साथ लॉन्च किये नए क्रिकेट प्लान

0

भारत में 31 मार्च से IPL क्रिकेट मैच शुरू होने वाले हैं और भारत में क्रिकेट के चाहने वालों की तादाद को देखते हुए Reliance Jio ने आज उनके लिए नए ख़ास Jio cricket plan (क्रिकेट प्लान) लॉन्च किये हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 को आप आराम से अपने घरों में बैठकर देख सकें, इसके लिए कंपनी ने ऐसे टैरिफ प्लान लॉन्च किये हैं, जिनके साथ आपको रोज़ 3GB डाटा मिलेगा।

IPL 2023 भारत में होने वाला सबसे बड़े क्रिकेट इवेंट है, जिसमें खिलाड़ियों की नीलामी से लेकर कप ले जाने तक लोगों की दिलचस्पी बनी रहती है। अगर आप भी क्रिकेट के ऐसे ही फैन हैं, तो हाई-क्वॉलिटी में ये क्रिकेट मैच घर पर ही आराम से देखने के लिए Jio के ये नए क्रिकेट प्लान ज़रूर जानें।

ये पढ़ें: Jio ₹296 vs Airtel ₹296 vs Vi ₹296 प्लान: जानें सबसे अधिक लाभ किसमें मिलेगा

जिओ क्रिकेट प्लान – New Jio cricket plans

कंपनी ने तीन नए टैरिफ प्लान लॉन्च किये हैं। Jio के इन नए क्रिकेट प्लानों में आपको 4K रेज़ॉल्यूशन में लाइव क्रिकेट मैच स्ट्रीम करने का अवसर मिलेगा। इनमें ₹219, ₹399 और ₹999 के प्लान शामिल हैं। इन सभी टैरिफ प्लानों में Jio True 5G डाटा सपोर्ट भी है। इन तीनों में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और 3GB डाटा प्रति दिन की सुविधा भी मिलेगी।

219 रूपए का टैरिफ प्लान – इस प्लान की वैलिडिटी 14 दिनों की है। इसमें आपको रोज़ 3GB डाटा , अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 SMS और Jio की सभी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसके अलावा इसके साथ 25 रूपए का एक वाउचर भी मुफ्त मिलेगा, जिससे आप 2GB डाटा और खरीद सकते हैं।

ये पढ़ें: 100 दिन फ्री में इस्तेमाल करें OnePlus 11 जैसा प्रीमियम फ़ोन, कंपनी लेकर आयी ‘100 days no regret’ ऑफर

319 रूपए का टैरिफ प्लान – इस प्लान में 28 दिन के लिए आपको रोज़ 3GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज़ 100 SMS और Jio की सभी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। लेकिन इस प्लान के साथ 61 रूपए का वाउचर मुफ्त मिलेगा, जिससे 6GB डाटा और मिलता है।

₹999 का टैरिफ प्लान – इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है। इसमें भी वही सेवाएं, जैसे – रोज़ 3GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज़ 100 SMS और Jio की सभी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन, मिलती हैं, लेकिन इसके साथ मिलने वाले 241 रूपए के वाउचर से यूज़र को 40GB अतिरिक्त डाटा प्राप्त होता है।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version