Apple ने इस साल अपना सबसे पतला iPhone, iPhone Air लॉन्च किया था, और तब इसकी शुरुआती कीमत ₹1,19,900 रखी गई थी। लेकिन अब Vijay Sales पर यह मॉडल ₹12,000+ की छूट के साथ मिल रहा है, जिससे इसकी कीमत काफी कम हो गई है। अगर आप लंबे समय से इस अल्ट्रा स्लिम iPhone पर नज़र रखे हुए थे, तो अब आप इसे खरीदने के बारे में सोच सकते हैं।

Vijay Sales पर iPhone Air (256GB) अभी ₹1,12,690 में लिस्टेड है। इसके ऊपर बैंक ऑफर्स से कीमत और कम हो जाती है। ICICI पर ₹5,000, SBI और IDFC FIRST Bank पर ₹4,000 का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। इन ऑफर्स के बाद इसकी कीमत करीब ₹1,07,000 के आसपास बैठती है। EMI विकल्प भी आसान हैं और कई शहरों में 90 मिनट की फ़ास्ट डिलीवरी उपलब्ध है।
Apple आमतौर पर लॉन्च के तुरंत बाद इतनी बड़ी छूट नहीं देता, इसलिए यह पहली बार है जब iPhone Air इतना किफायती दिख रहा है।

डिज़ाइन: पेंसिल से भी पतला
Apple ने iPhone Air को सिर्फ पतला नहीं बनाया, बल्कि इसे अपनी पहचान बना दिया है। 5.6mm मोटाई और 165 ग्राम वजन इसे आज तक का सबसे हल्का-पतला iPhone बनाते हैं। तुलना के लिए, एक सामान्य पेंसिल करीब 7mm मोटी होती है। तो ये उससे भी पतला है।
टाइटेनियम फ्रेम और सिरेमिक शील्ड 2 इसकी मज़बूती को और बढ़ाते हैं, जिससे फोन हाथ में बेहद प्रीमियम और स्थिर लगता है।
ये भी पढ़ें: चीन में लॉन्च हुआ OnePlus का 8300mAh बैटरी वाला फोन, इस नाम के साथ भारत में जल्द लेगा एंट्री
डिस्प्ले और परफॉरमेंस
iPhone Air में 6.5-इंच की सुपर रेटिना 120Hz OLED डिस्प्ले मिलती है, जो रोज़मर्रा के कामों और बिंजवॉच, दोनों में शानदार अनुभव देने में सक्षम है। अंदर A19 Pro चिप है, जो इस फोन में भी आपको Pro मॉडलों जैसी स्मूथ परफॉरमेंस देती है।
कैमरा
पीछे सिर्फ 48MP का एक ही कैमरा है, लेकिन दिन की रोशनी में ये अच्छी तस्वीरें लेता है। हालांकि आपको सेकेंडरी कैमरों की कमी यहां खल सकती है। फ्रंट में 18MP का Center Stage camera है, जो आपको निराश नहीं करता।
हाँ यूज़र्स को मैक्रो मोड, या ProRes जैसी प्रो क्षमताएँ इसमें नहीं मिलतीं। बैटरी एक दिन चल जाती है, पर Pro models जितनी मज़बूत नहीं।
ये भी पढ़ें: Samsung TriFold की कीमत सुनकर उड़ गए होश, क्या ये भारत में आएगा?
अगर आप एक स्लिम, प्रीमियम और अलग दिखने वाला iPhone चाहते हैं, तो इस डिस्काउंट पर iPhone Air बेहतरीन विकल्प है। लेकिन अगर फीचर्स-फोकस्ड फोन चाहिए तो iPhone 17 या 17 Pro आपको ज़्यादा पसंद आ सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।
































