अगर आप New Year 2026 से पहले नया iPhone लेने का प्लान बना रहे थे, तो ये हफ्ता आपके लिए जैकपॉट जैसा है। best iPhone deals India की लिस्ट में अचानक दो नाम सबसे ऊपर आ गए हैं। इस समय iPhone 16 और iPhone 15, दोनों अभी तक के सबसे कम दामों में उपलब्ध हैं और वो भी बिना किसी बैंक ऑफर या कूपन के।

iPhone 16 और iPhone 15 की कीमतों में भारी कटौती
Flipkart ने iPhone 16 का दाम सीधा ₹69,900 से घटाकर ₹57,999 कर दिया है (गुलाबी वैरिएंट, बाकी भी ₹60,000 के अंदर हैं)। यही नहीं, iPhone 15 भी ऐप पर ₹51,999 में उपलब्ध है। दोनों के बीच अब करीब ₹6,000 का अंतर बचता है। ऐसा कम ही होता है कि दो प्रचलित iPhones इतने करीब कीमत में टकरा जाएं।

iPhone 16 vs iPhone 15
डिज़ाइन से शुरुआत करें तो iPhone 16 में नया वर्टिकल कैमरा लेआउट और एक Action Button मिलता है। वहीं कैमरा सिस्टम में भी अपग्रेड है। इसमें आपको मैक्रो शॉट्स, बेहतर अल्ट्रा वाइड ऑटोफोकस कैमरा और Spatial Video सपोर्ट मिलता है। साथ ही एक Dedicated Camera Control button भी इसकी खासियत है।
पर सबसे बड़ी छलांग आती है परफॉरमेंस में। iPhone 16 का A18 चिप न सिर्फ तेज है, बल्कि यह Apple Intelligence फीचरों, जैसे Clean Up, Image Playground, और नए Writing Tools को भी अनलॉक करता है। वहीँ iPhone 15 का A16 चिप यह सब सपोर्ट नहीं करता।
बैटरी लाइफ में नए iPhone में 20 घंटे से बढ़कर 22 घंटे हो गई है। छोटा अपग्रेड है, लेकिन हैवी यूज़र्स के लिए ये ज़रूरी हो सकता है।

तो क्या खरीदें?
अगर आपका बजट थोड़ा लचीला है, तो iPhone 16 एक बेहतर लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट है। इसमें बेहतर कैमरा, नया डिज़ाइन, लंबा सॉफ्टवेयर सपोर्ट और Apple Intelligence का फायदा मिलेगा।
लेकिन अगर आप ₹52,000 से आगे नहीं बढ़ना चाहते, तो iPhone 15 अब भी एक भरोसेमंद, और साफ़ सुथरा iOS अनुभव देता है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।


































