Home न्यू लांच 60MP फ्रंट कैमरा के साथ भारत में लॉन्च हुआ Infinix Zero 20...

60MP फ्रंट कैमरा के साथ भारत में लॉन्च हुआ Infinix Zero 20 स्मार्टफोन

0

Infinix ने अपने नए फोन Infinix Zero 20 को पिछले हफ्ते लॉन्च तो कर दिया था, लेकिन इसकी कीमतें आज सामने आयी हैं। फोन में MediaTek Helio G99 SoC है, जिसके साथ 8GB रैम और 256GB तक की स्टोरेज दी गयी है। यह नया फोन आपको 60MP फ्रंट कैमरा के साथ मिलेगा। Infinix ने इस फोन को Infinix Zero Ultra 5G के साथ पेश किया था।

Infinix Zero 20 कीमत तथा उपलब्धता

फोन का 8GB +128GB वाला वेरिएंट आपको 15,999 रूपए में प्राप्त होगा। फोन को आप फ्लिपकार्ट शॉपिंग App से खरीद सकते हैं। फोन में आपको तीन कलर ऑप्शंस मिल जाएंगे स्पेस ग्रीन (Space Gray), ग्लिटर गोल्ड (Glitter Gold), और ग्रीन फैंटसी (Green Fantasy) । ई-कॉमर्स पर फ्लिपकार्ट Axis बैंक की सहायता से आपको फोन पर 5% का कैशबैक ऑफर भी मिल जायेगा।

यह भी पढ़े :-क्या ? BGMI Google Play Store पर जनवरी 2023 में वापस आ रहा है ?

Infinix Zero 20 स्पेसिफिकेशन

नया लॉन्च हुआ Infinix Zero 20 आपको डुअल-सिम 4G कनेक्टिविटी प्रदान करता है और यह मॉडल Android 12 बेस्ड XOS 12 पर रन करता है। हैंडसेट में 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें आपको 1,080 x 2,400 पिक्सल रेज़ॉल्यूशन के साथ 90Hz का रिफ्रेश रेट मिल जायेगा। स्मार्टफोन  MediaTek Helio G99 SoC, द्वारा संचालित है।
Infinix Zero 20 में क्वाड एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 108MP का प्राइमरी सेंसर, 13MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल शामिल हैं। सेल्फी के लिए हैंडसेट में ओआईएस (OIS) सपोर्ट के साथ 60MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है।

यह भी पढ़े :- बाल आधार कार्ड में बायोमेट्रिक डिटेल अपडेट करना अनिवार्य, जानिए कैसे और कहाँ करें अपडेट

स्मार्टफोन 8GB रैम और 256GB तक की इनबिल्ट स्टोरेज से लैस है और इसमें एक माइक्रोएसडी स्लॉट भी है, जिससे आप फोन की मेमोरी को एक्सपैंड कर सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 802.11एसी, जीपीएस, एनएफसी, ब्लूटूथ वी5, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। Infinix Zero 20 में बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन (biometric authentication) के लिए ग्रेविटेशनल (gravitational), जायरोस्कोप (gyroscope), लाइट (light), प्रोक्सिमिटी (proximity) और जियोमैग्नेटिक (geomagnetic) सेंसर और साइड पर एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है।
Infinix Zero 20 में 4500mAh की बैटरी है और यह 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन का डाइमेंशन 164.43×76.66×7.98 मिलीमीटर और वज़न 196 ग्राम है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version