Home न्यू लांच Infinix Note 7 हुआ Helio G70 चिपसेट और 5,000mAh बैटरी के साथ...

Infinix Note 7 हुआ Helio G70 चिपसेट और 5,000mAh बैटरी के साथ लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

Transsion Holding ने आज अपना किफायती Infinix Note 7 स्मार्टफोन इंडिया में लांच कर दिया है। डिवाइस से जुडी जानकरी काफी दिनों पहले लीक भी हुई थी। फोन में आपको Helio G70 चिपसेट, के साथ क्वैड रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है तो चलिए देविएक के फीचरों पर नज़र डालते है:

 Infinix Note 7 के फीचर

Infinx Note 7 में आपको सामने की तरफ 6.95-इंच की HD+ रेज़ोलुशन वाली डिस्प्ले 20.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 580 निट्स ब्राइटनेस पंच होल कटआउट के साथ दी गयी है। प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक हेलिओ G70 चिपसेट को 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के विकल्प के साथ मिलती है जिसको माइक्रोSD कार्ड के साथ 256GB तक बढ़ा सकते है।

फोटोग्राफी के लिए यहाँ पर पीछे की तरफ 48MP + 2MP + 2MP + लो लाइट सेंसर वाला क्वैड कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। सेल्फी और विडियो कालिंग के 16MP का f/2.2 अपर्चर का फ्रंट फेसिंग कैमरा सेंसर पंच-होल कटआउट में दिया गया है। Note 7 में पॉवर के लिए 5,000mAh की बड़ी बैटरी 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है।

डिवाइस आपको एंड्राइड 10 आधारित XOS स्किन पर रन करती हुई मिलती है। कनेक्टिविटी के लिए यहाँ साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, माइक्रो USB, 3.5mm ऑडियो जैक, ड्यूल स्पीकर्स अधि भी शामिल किये गये है।

Infinix Note 7 की कीमत और उपलब्धता

डिवाइस को मार्किट में Forest Green, Aether Black, Bolivia Blue कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। Note 7 को आप 22 सितम्बर से फ्लिप्कार्ट पर 11,499 रुपए की कीमत पर खरीद सकते है।

Infinix Note 7 की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Infinix Note 7 
डिस्प्ले 6.95-इंच HD+ इनफिनिटी-O-डिस्प्ले, 720×1640 पिक्सेल
प्रोसेसर MediaTek Helio G70
रैम + स्टोरेज 4GB + 64GB
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 10 आधारित XOS 6.0
सेल्फी कैमरा 16MP
रियर कैमरा 48MP/AF+2MP मैक्रो +2MP डेप्थ +लो लाइट सेंसर
बैटरी 5000mAh, 18W फ़ास्ट चार्जिंग
सिम कार्ड ड्यूल सिम
कनेक्टिविटी 4G, VoLTE सपोर्ट, ब्लूटूथ v5.0, WiFi, 3.5mm ऑडियो जैक,

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version