Home न्यू लांच Infinix Hot 20 Play और Hot 20 5G भारत में लॉन्च, किफायती...

Infinix Hot 20 Play और Hot 20 5G भारत में लॉन्च, किफायती दामों में होंगे उपलब्ध

0

अपने वादे को पूरा करते हुए Infinix ने अपनी HOT सीरीज़ को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज़ में Infinix Hot 20 Play और Hot 20 5G को पेश किया गया है। Infinix Hot 20 5G इस सीरीज़ का पहला ऐसा फोन है जो 12 5G Band सपोर्ट करेगा। यह दोनों फोन बहुत ही किफायती दामों में ग्राहकों के लिए जल्द ही उपलब्ध होंगे।

Infinix HOT 20 5G स्पेसिफिकेशन्स

HOT 20 5G फोन में हमें 6.6 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगी। इस LCD डिस्प्ले में ऊपर सेल्फी कैमरा के लिए नौच भी दी गयी है। फ़ोन MediaTek Dimensity 810 (6nm) प्रोसेसर पर काम करता है। साथ ही फ़ोन में 50MP प्राइमरी रियर कैमरा, सेकेंडरी AI कैमरा और 8MP का सेल्फी कैमरा होगा। इसमें 5000mAh का दमदार बैटरी बैकअप 18W के फास्ट चार्जर के साथ मिलेगा।

Infinix HOT 20 Play स्पेसिफिकेशन्स

Infinix HOT 20 Play में चोट 20 के मुकाबले थोड़ी बड़ी डिस्प्ले है। इसमें स्क्रीन साइज़ 6.82 इंच है और ये एचडी+ रेज़ॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। इस फ़ोन में 8MP का पंच-होल सेल्फी कैमरा, डिस्प्ले के बीचों-बीच मौजूद है। फ़ोन में 6000mAh की दमदार बैटरी, 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है। इसके रियर कैमरा की बात करें तो इसमें 13MP प्राइमरी रियर कैमरा, सेकेंडरी AI कैमरा के साथ मिलेगा। अन्य फीचरों में Dual 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz), Bluetooth 5.1, GPS + GLONASS, USB Type-C पोर्ट और रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद हैं।

Infinix HOT 20 Play, HOT 20 5G: कीमत और उपलब्धता

यदि Infinix HOT 20 Play की बात की जाये तो इस फोन की कीमत 8,999 रूपए है। इसे आप Flipkart से 6 दिसंबर से खरीद सकते हैं। ये 4 रंगो Luna blue, Fantasy Purple, Aurora Green और Racing Blue में उपलब्ध होगा।

Infinix HOT 20 5G की कीमत 11,999 रूपए होगी। यह फोन भी आपको 9 दिसंबर से Flipkart पर, तीन आकर्षक रंगों Space Blue, Blaster Green और Raching Black में मिलेगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version