Home टिप्स एंड ट्रिक्स PF अकाउंट से ऑनलाइन घर बैठे ही निकाल सकते हैं पैसा, आसान...

PF अकाउंट से ऑनलाइन घर बैठे ही निकाल सकते हैं पैसा, आसान है तरीका

0

प्रोविडेंट फण्ड में भारत में कई लोगों के पैसे जमा रहते हैं। बहुत बड़ी तादाद में लोगों के दफ्तरों में उनकी तनख्वा में से भी ये फण्ड कटता है। जब बाद में ये फंड आपको संस्था Employee Provident Fund Organization (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) से निकलवाना होता है, तो थोड़े चक्कर तो लगाने ही पड़ते हैं, या कुछ लोगों को इसके सम्बन्ध में पूरी जानकारी ही नहीं होती, जिससे काफी परेशानी होती है। तो आज हम यहां यही बताने वाले हैं कि अब आप घर बैठे ऑनलाइन ही PF अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं।

ये पढ़ें: अब IRCTC से आधार लिंक करना हुआ ज़रूरी, नहीं तो आएगी ये बाधा 

कुछ समय पहले, कोरोना काल में जब लोगों को आर्थिक समस्या हो रही थी, तो EPFO ने घोषणा भी की थी कि कोरोना को कारण बताकर वो लोग अपना पैसा PF अकाउंट से निकाल सकते हैं। हालांकि अन्य परिस्थितयों में इसे आप यूँ ही नहीं निकाल सकते, लेकिन इमरजेंसी हालातों में आप इसे निकाल सकते हैं, जैसे शादी, अस्पताल में इलाज, लोन भरना, प्रॉपर्टी खरीदना इत्यादि। इसके लिए पूरे डॉक्युमेंट लगते हैं। साथ ही प्री-रिटायरमेंट यानी 54 साल की उम्र में आप इसे निकाल सकते हैं। लेकिन इनमें भी कुछ परिस्थियों में आप PF अकाउंट में जमा रकम का पूरा हिस्सा और कुछ में केवल कुछ प्रतिशत हिस्सा ही निकाल सकते हैं।

आइये PF अकाउंट से ऑनलाइन पैसे कैसे निकालें, इसका पूरा प्रोसेस जानते हैं।

PF अकाउंट से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले आपका UAN नंबर एक्टिवेट होना चाहिए।

UAN नंबर क्या है ?

  • UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर), ये 12 अंकों का नंबर होता है, जो आपकी कंपनी या मालिक और आपको दोनों को भारत सरकार, श्रम व रोज़गार मंत्रालय द्वारा दिया जाता है। और कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employee Provident Fund Organization) द्वारा इसे जेनेरेट किया जाता है। इसकी मदद से आप और आपकी कंपनी आपके PF अकाउंट में पैसे डालते हैं। इसे आपको EPFO की वेबसाइट पर जाकर एक्टिवेट भी करना होगा। आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी ऑन होना चाहिए।
  • इसके अलावा UAN नंबर, आधार और पैन कार्ड से लिंक होना चाहिए।

ये पढ़ें: Instgram अकाउंट को परमानेंट डिलीट या अस्थायी रूप से बंद कैसे करें

How to Withdraw Money From PF Account Online – PF फंड से ऑनलाइन अपना पैसा कैसे निकालें ?

  • EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • यहां नीचे बार में सबसे पहले विकल्प Services पर क्लिक करें।
  • अब इसमें ‘My Employees’ पर क्लिक करें।
  • इसके बाद नया पेज खुलेगा, उसमें Services के सेक्शन में दूसरे नंबर पर ‘Member UAN/Online Services’ पर क्लिक करना जाना होगा।
  • अब एक नया लिंक खुलेगा, इसमें दायीं तरफ UAN और पासवर्ड और कैप्चा कोड भरकर लॉग-इन करें।
  • अब यहां ‘Online Services’ में नीचे ‘Claim’ विकल्प को चुनें।
  • सामने आयी स्क्रीन पर अपना बैक अकाउंट नंबर भरकर ‘Verify’ का बटन दबाएं।
  • अब ‘Yes’ करते हुए आगे बढ़ें।
  • अब ‘Proceed for Online Claim’ पर क्लिक करें और फिर सामने आये विकल्पों में ‘I Want To Apply For’ टैब में ऑप्शन आएंगे, उनमें आप जितने रुपयों के लिए Claim करना चाहते हैं, उसे चुन लें।
  • अब PF Advance (Form 31) को सिलेक्ट करके पैसे निकालने के लिए उचित कारण बताएं। करें।
  • अब सर्टिफिकेट पर क्लिक करें और सबमिट का बटन दबा दें।
  • अगर कारण उचित है, तो आपके पैसे आने में 3-4 दिन का समय लग सकता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version