Home टिप्स एंड ट्रिक्स इस तरह आप बिल्कुल फ्री में खेल सकते हैं Netflix Games

इस तरह आप बिल्कुल फ्री में खेल सकते हैं Netflix Games

0

भारत में Hotstar और Prime Videos के अलावा अब Netflix भी काफी पॉपुलर है और लोग इस पर उपलब्ध कंटेंट को प्रीमियम क्वॉलिटी के साथ काफी पसंद करते हैं। Netflix पर Stranger Things, Delhi Crime, Sacred Games, Jamtara, She जैसे बेहतरीन वेब-सीरीज़ के साथ ढ़ेर सारा कंटेंट अलग अलग भाषाओँ में उपलब्ध है। लेकिन अब कंपनी एंटरटेनमेंट के लिए केवल कंटेंट स्ट्रीमिंग ही नहीं बल्कि गेमिंग की तरफ भी अपने कदम बढ़ा रही है। Netflix धीरे धीरे अपनी गेम लाइब्रेरी बना रहा है जिसमें फिलहाल आपको 40 गेम मिलते हैं, जिन्हें आप Android और iOS डिवाइसों पर खेल सकते हैं। भारत में भी Netflix Games उपलब्ध हैं। आइये आपको बताते हैं कि Netflix यूज़र्स कैसे इन गेमों को फ्री में एक्सेस कर सकते हैं।

ये पढ़ें: आपके मनोरंजन के लिए Netflix ने रोलआउट किये 7 नए मोबाइल गेम

Netflix Games

जिस तरह Xbox Game Pass और Play Station पर गेम लाइब्रेरी होती है। इसी तरह Netflix भी अपनी game library का विस्तार करना चाह रहा है। लेकिन अभी इस पर आपको बेसिक गेम और कुछ इसके कंटेंट से सम्बंधित गेम मिलेंगे जैसे कि Stranger Things, Heads Up! Netflix Edition, इत्यादि। आप iOS और Android पर चलने वाले फ़ोन और टैब में ये सभी गेम खेल सकते हैं, वो भी बिना किसी ऐड की रूकावट के और बिना कोई एक्स्ट्रा चार्ज के।

ये पढ़ें: Netflix सब्सक्रिप्शन को कैंसिल कैसे करें – बेहद आसान हैं स्टेप्स

कैसे खेल सकते हैं Netflix Games ?

अगर आप Netflix सबस्क्राइबर हैं, तो ये सभी गेम खेलने के लिए आपको कोई फीस या अलग से सब्सक्रिप्शन नहीं लेना है। Netflix पर फिलहाल 40 गेम उपलब्ध हैं और ये सभी आपको लिए फ्री होंगे। इन गेम्स में Before Your Eyes, Kentucky Route Zero, Scriptic: Crime Stories, Stranger Things: 1984, Shooting Hoops, Bowling Ballers, Card Blast, Heads Up!, Stranger Things: Puzzle Tales, इत्यादि गेम शामिल हैं।

  • इन सभी games के लिए बस आपके पास Netflix सब्सक्रिप्शन होने चाहिए।
  • फ़ोन या टैब में गेम के लिए स्पेस होना चाहिए
  • आपका फ़ोन Android 8.0 या उससे ऊपर के किसी वर्ज़न पर चल रहा हो।
  • iOS/iPadOS 15 पर चलने वाले डिवाइस हों।

इसके बाद आप बस गेम को इंस्टॉल करें और खेलना शुरू करें। Netflix के सभी गेम्स में बीच में विज्ञापन (ads), कोई अन्य पेमेंट जैसी समस्या नहीं आएगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version