Home टिप्स एंड ट्रिक्स अपनी Google एक्टिविटी को कैसे डिलीट करें ? – How to delete...

अपनी Google एक्टिविटी को कैसे डिलीट करें ? – How to delete my Google Activity

0

Google पर हम अक्सर कुछ न कुछ सर्च करते ही रहते हैं। स्मार्टफोन हाथ में हो तो, मैं अक्सर जो भी जानना चाहती हूँ, सर्च करती हूँ, आप भी यही करते होंगे ? सर्च के अनुसार जो भी जैसे भी हम जानना चाहते हैं, उसके अनुसार ऐप्स या अलग-अलग वेबसाइट खोलते हैं , वीडियो चलाते हैं या कोई भी एक्टिविटी जो आपके Google Account से होती है, वो आपके हिस्ट्री में सेव होती जाती है और उसका पूरा ट्रैक रहता है। ऐसे में अगर आपको ये चिंता है कि आपका डाटा कहीं स्टोर होता जा रहा है और सुरक्षा को लेकर आप चिंता में है, तो आपका जानना ज़रूरी है कि Google Account में सेव हो रहे इस डाटा को आप डिलीट कर सकते हैं। 

Google पर अपनी एक्टिविटी को डिलीट करने के साथ आप सेटिंग्स में जाकर Google को ये एक्टिविटी सेव करने से रोक भी सकते हैं। इस एक्टिविटी को देखना, डिलीट करना और आगे सेव होने से रोकना बेहद आसान है, आपको बस ये आसान से स्टेप्स दोहराने हैं।   

ये पढ़ें: UPI: गलत UPI आईडी पर भेजे गए पैसे कैसे वापस पाएं ? जानिए यहाँ

अपनी सारी Google एक्टिविटी को कैसे डिलीट करें ? – How to delete my Google activity

  • सबसे पहले अपने फ़ोन या टेबलेट के सेटिंग्स में जाएँ। 
  • अब इसमें नीचे ‘Google’ ऑप्शन को चुनें। 
  • अब अगर आपके फ़ोन में दो या ज़्यादा ई-मेल आईडी लॉग-इन हैं, तो आप जिसके डाटा को डिलीट करना चाहते हैं, उसे चुनें। 
  • अब मेल आईडी के नीचे लिखे ‘Manage Your Google Account’ पर क्लिक करें। 
  • अब यहां ‘Data And Privacy’ या ‘Data & Personalization’ का विकल्प होगा, उस पर क्लिक करें। 
  • अब इसमें ‘My Activity’ का विकल्प ढूंढें और उस पर जाएँ। 
  • इस पेज पर नीचे जाकर डेट के अनुसार सेव किये हुए डाटा को Delete करने का विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक करें। 
  • अब यहां आप समय के अनुसार जैसे आखिरी दिन, घंटे के अनुसार भी डाटा डिलीट कर सकते हैं या फिर ‘All Time’ का विकल्प चुनें।
  • अब Next करते हुए इस डाटा को ‘Delete’ कर दें।

ये पढ़ें: Google Maps पर कैसे जानें अपनी करंट लोकेशन? बेहद आसान है तरीका

Google Account से किसी एक एक्टिविटी या हिस्ट्री को कैसे डिलीट करें ? – How to delete individual activity from Google Account 

किसी एक सर्च को डिलीट करने के लिए भी पहले लगभग 4-5 स्टेप्स वही रहेंगे। 

  • पहले Settings > मेल आईडी > ‘Data and Personalization / Data & Privacy > My Activity  में जाएँ। 
  • अब यहां नीचे सर्च बार में अपनी जो एक्टिविटी डिलीट करना चाहते हैं, उसे सर्च करें या नीचे जो हिस्ट्री तारीख़ के हिसाब से आ रही हैं, उसमें से चुनें और Delete कर दें। 
  • आप इसमें भी दिन या घंटे के अनुसार Delete कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version