Home टिप्स एंड ट्रिक्स अगर बच्चों के कारण अपने फ़ोन में YouTube पर करना चाहते हैं...

अगर बच्चों के कारण अपने फ़ोन में YouTube पर करना चाहते हैं एडल्ट कंटेंट को ब्लॉक, तो अपनाएं से आसान स्टेप्स

0

आज के कल व्यस्त जीवन में हम सभी लोग अक्सर बच्चों को वक़्त बिताने के लिए अपने फ़ोन पकड़ा देते हैं। इस फ़ोन में OTT ऐप्स से ज़्यादा बच्चे Youtube का इस्तेमाल करते हैं। इस ऐप पर लोरी से लेकर कार्टून तक और नर्सरी राइम्स से लेकर रील्स तक बच्चे सब कुछ देखते हैं। लेकिन ऐसे में कई बार आपके द्वारा Youtube पर देखे गए कंटेंट के अनुसार ऐप बीच में एडल्ट कंटेंट के भी वीडियो दिखाती है, जो बच्चों के लिए सही नहीं है। YouTube पर कई तरह का कंटेंट उपलब्ध है, लेकिन वो सारा बच्चों के लिए उपयुक्त नहीं है और बच्चों को केवल उन्हीं के मतलब का कंटेंट देखने को मिले, यही उचित है और हर माता-पिता छोटे बच्चों के लिए चाहते भी यही हैं। ऐसे में आप Youtube पर एडल्ट कंटेंट बंद कर सकते हैं, जिससे उनके कोमल मन पर बुरा प्रभाव न पड़े। आइये जानते हैं एडल्ट कंटेंट कैसे ब्लॉक करें।

ये पढ़ें: जुर्माने के साथ पैन कार्ड और आधार कार्ड को कैसे लिंक करें ? अगर नहीं किया लिंक, तो खारिज होगा पैन कार्ड

एडल्ट कंटेंट कैसे ब्लॉक करें – आपके व्यस्त जीवन के चलते अगर आपका बच्चा भी आपके फ़ोन पर Youtube पर घंटों समय बिता रहा है, तो आप Youtube पर एडल्ट या संवेदनशील कंटेंट को आसानी से ब्लॉक कर सकते हैं। उसके लिए आपको केवल ये स्टेप्स दोहराने हैं।

ये पढ़ें: मई 2023 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन – Upcoming smartphones in May 2023

Youtube पर बच्चों के लिए संवेदनशील या एडल्ट कंटेंट कैसे ब्लॉक करें

दरअसल, बच्चों को उम्र के अनुसार ही कंटेंट देखने को मिले या माता-पिता की निगरानी के अनुसार ही वो Youtube का इस्तेमाल करें, इसके लिए इसमें ‘Parental Control’ फ़ीचर मौजूद है। इसके ऑन करने के लिए आप नीचे दिए स्टेप्स फॉलो करें –

  • सबसे पहले अपने फ़ोन में यूट्यूब ऐप खोलें।
  • ऐप खोलते बायीं तरफ, ऊपर आपको प्रोफाइल आइकॉन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • अब सामने नज़र आ रहे विकल्पों में से Settings पर क्लिक करें।
  • अब Settings में ‘General’ विकल्प को चुनें।
  • यहां सामने नज़र आ रहे विकल्पों में थोड़ा नीचे Restricted Mode’ विकल्प होगा, जिसका टॉगल आपको ऑन करना है।
  • अब आपके फ़ोन में एडल्ट या जो भी वीडियो 18 की उम्र से नीचे वाले बच्चों के लिए उपयुक्त नहीं है, वो नज़र नहीं आएगी।
  • जब भी फ़ोन आपको इस्तेमाल करना है, आप बस इस टॉगल को ऑफ यानि बंद कर सकते हैं और बच्चों के लिए फिर से लगा कर, उन्हें दे सकते हैं।

ये पढ़ें: WhatsApp पर वॉइस नोट भेजने से पहले कैसे सुनें – सही है या गलत ?

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version