Home Uncategorized Honor Magic 3 Pro+ हुआ 120Hz कर्व डिस्प्ले और 66W फ़ास्ट चार्जिंग...

Honor Magic 3 Pro+ हुआ 120Hz कर्व डिस्प्ले और 66W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लांच: जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

Honor ने आज अपने लेटेस्ट Honor Magic3, Honor Magic3 Pro और Honor Magic 3 Pro+ को लांच किया है। सीरीज में आपको क्वैड कैमरा सेटअप, स्नैपड्रैगन चिपसेट के साथ 66W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिलता है तो चलिए तीनो ही फ़ोनों के फीचरों पर नज़र डालते है:

Honor Magic3, Honor Magic3 Pro और Honor Magic 3 Pro+ की कीमत और उपलब्धता

  • सीरीज के बेस मॉडल यानि Honor Magic3 को 2 रैम और स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया है। फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन को मार्किट में 4599 युआन की कीमत में उतारा गया है। डिवाइस के 8GB रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज की कीमत युआन 4999 युआन है।
  • Honor Magic3 Pro को कंपनी ने 2 रैम व स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है। डिवाइस के 8GB + 256GB वेरिएंट को युआन 5,999 और 12GB + 512GB वेरिएंट 6,799 युआन में पेश किया गया है।
  • हॉनर Magic3 Pro+ के 12GB रैम और 512GB की इंटरनल स्टोरेज की कीमत 7999 युआन है। तीनो ही फोन चीन में 20 अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

Honor Magic3 और Magic3 Pro के फीचर

हॉनर Magic3 और Magic3 Pro दोनों ही फ़ोनों में 6.76-इंच Flex OLED डिस्प्ले FHD+ रिजोल्यूशन के साथ दिया गया है। इसके अलावा फ़ोनों में 120Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट का सपोर्ट भी दिया गया है।

इसके अलावा दोनों फोन में स्नैपड्रैगन 888 / 888 Plus (Pro मॉडल में) 5G चिपसेट Adreno 660 GPU दिया गया है। फोन के Magic3 Pro वेरिएंट 8GB RAM के साथ 128GB और 256GB की स्टोरेज व हॉनर Magic3 वेरिएंट 8GB और 12GB रैम के साथ 512GB तक की स्टोरेज दी गई है।

फोटोग्राफी के लिए Honor Magic3 Pro में 50MP कैमरा सेंसर f/1.8 अपर्चर, 13MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा f/2.4 अपर्चर, 64MP मोनोक्रोम सेंसर और 64MP पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो कैमरा लेंस है। इसके अलावा कैमरा में OIS, 3.5x ऑप्टिकल जूम, 10x हाइब्रिड जूम, 100x डिजिटल जूम जैसे फीचर्स भी दिए गये हैं।

वहीं, Honor Magic3 में 50MP अल्ट्राविजन Sony IMX766 f/1.9 अपर्चर के साथ है। इसके अलावा फोन में 13MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा f/2.2 अपर्चर, 64MP मोनोक्रोम कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ लेज़र ऑटोफोकस भी है।

इसके अलावा फ़ोनों में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP + 3D डेप्थ सेंसिंग ToF है। फोन में पावर बैकअप के लिए 4,600mAh की बैटरी 66W फास्ट चार्जिंग और 50W फास्ट वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। वहीं, फोन एंडरॉयड 11-आधारित Magic UI 5.0 पर रन करते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version