Home डिवाइसों की तुलना Google Pixel 7a Vs Pixel 6a: Google का नया मिड-रेंज फ़ोन हुआ...

Google Pixel 7a Vs Pixel 6a: Google का नया मिड-रेंज फ़ोन हुआ कितना बेहतर

0

Google का Pixel 6a भारत में कितना सफल रहा है, ये तो हम सभी देख चुके हैं। इस मिड-रेंज फ़ोन की लोकप्रियता के बाद कंपनी ने Google I/O इवेंट 2023 में इसके सक्सेसर यानि Google Pixel 7a को भी लॉन्च कर दिया है। भारत में भी इसका आगमन हो चुका है। Pixel 7a को आप भारतीय बाज़ार से 43,999 रूपए में खरीद सकते हैं। लेकिन ये स्मार्टफोन Pixel 6a के मुकाबले कितने बेहतर अपग्रेड लेकर आया है नहीं ? इसमें और भी बेहतर फ़ीचर है या नहीं ? ये सवाल सबके मन में हैं, जिनका उत्तर आपको इन दोनों स्मार्टफोनों के फीचरों की तुलना करने पर ही मिलेगा और यही हम यहां करने वाले हैं – Google Pixel 7a Vs Pixel 6a। इसके बाद आप और हम जान सकेंगे कि Google का कौन-सा मिड-रेंज स्मार्टफोन दोनों में बेहतर है।

ये पढ़ें: Poco F5 5G Vs iQOO Neo 7: कौन किस पर

Google Pixel 7a Vs Pixel 6a – कीमतें

Google Pixel 7a की कीमत 43,999 रूपए है और इसे आप तीन – काले (Charcoal), नीले (Sea) और सफ़ेद (Snow) रंगों में खरीद पाएंगे। फ़ोन को HDFC कार्डों के साथ खरीदने पर 4,000 रूपए तक का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर भी है। ये Flipkart पर उपलब्ध है।

वहीँ Pixel 6a फिलहाल 27,999 रूपए की कीमत पर Flipkart पर उपलब्ध है।

Google Pixel 7a Vs Pixel 6a – डिज़ाइन

हालांकि डिज़ाइन की परिभाषा लगभग दोनों में समान ही है, लेकिन फिर भी रियर पैनल पर आपको अंतर नज़र आएगा। Pixel 6a में कैमरा स्ट्रिप काले रंग की है और इसके ऊपर और नीचे रंग अलग-अलग हैं, यानि रियर पैनल ड्यूल-टोन कलर के साथ आता है। वहीँ Pixel 7a में फ़ोन का रियर पैनल केवल एक ही रंग का है और इस बार यहां कैमरा स्ट्रिप बाकी रियर पैनल से मैच करता हुआ नज़र आएगा। दोनों स्मार्टफोनों को देखने पर आपको इनका वज़न और आकार भी समान ही लगेगा, लेकिन Pixel 7a, 6a से 0.1mm बड़ा और थोड़ा भारी(193.5 ग्राम) है, जबकि 6a का वज़न 178 ग्राम है।

इन दोनों ही स्मार्टफोनों की बनावट में प्लास्टिक का ज़्यादा इस्तेमाल हुआ है, लेकिन दोनों काफी प्रीमियम लगते हैं और Pixel 7a को कंपनी ने और बेहतर लुक देने की पूरी कोशिश की है।

Google Pixel 7a Vs Pixel 6a – डिस्प्ले

Pixel 7a में 6.2-इंच की फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले, 90Hz के साथ दी गयी है। जबकि Pixel 6a में 6.1 इंच की OLED डिस्प्ले है, लेकिन 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट नहीं था। हालांकि अन्य तरीकों से कुछ यूज़र 6a पर 90Hz रिफ्रेश रेट को अनलॉक कर पाए, लेकिन इस बार ये Google द्वारा आधिकारिक तौर पर दिया गया फ़ीचर है, जिससे एक स्मूथ डिस्प्ले का अनुभव मिलेगा। डिस्प्ले है, जिससे डिस्प्ले स्मूथ काम करेगी।

ये पढ़ें: मई 2023 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन – Upcoming smartphones in May 2023

Google Pixel 7a Vs Pixel 6a – परफॉरमेंस

Google Pixel 6a के मुकाबले Pixel 7a में सबसे बड़ा अपग्रेड आपको परफॉरमेंस में ही नज़र आएगा। Pixel 7a कंपनी के नवीनतम चिपसेट Google Tensor G2 के साथ आया है, जबकि Pixel 6a में पिछले साल का Tensor चिपसेट है।

इसके अलावा Pixel 7a में 8GB रैम है, जबकि Pixel 6a को कंपनी 6GB रैम के साथ आयी थी। हालांकि दोनों में ही 128GB की UFS 3.1 स्टोरेज मिलेगी और इसे आप बढ़ा नहीं सकते हैं।

इन दोनों स्मार्टफोनों से आप रोज़मर्रा के काम आसानी से कर सकते हैं, लेकिन हैवी ऐप्स के इस्तेमाल के दौरान आपको परफॉरमेंस में थोड़ा अंतर नज़र आएगा। हालांकि इसके बावजूद भी Pixel 6a फिलहाल जिस कीमत पर उपलब्ध है, वो भी एक अच्छी डील है। वहीँ 43,999 रूपए खर्चने पर आपको Pixel 7a में और बेहतर परफॉरमेंस मिल जाएगी।

Pixel 6a Android 12 के साथ आया था, लेकिन अब ये दोनों स्मार्टफोन Android 13 पर ही काम करते हैं। 6a की ही तरह, Pixel 7a के साथ भी कंपनी ने पांच साल तक के सिक्योरिटी अपडेट और चार सॉफ्टवेयर अपडेट देने की बात कही है।

Google Pixel 7a Vs Pixel 6a – बैटरी

Google ने इस बार बैटरी थोड़ी छोटी कर दी है। Google Pixel 7a में 4385mAh की बैटरी, 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मौजूद है। वहीँ Pixel 6a की बैटरी 4410mAh की है। हालांकि बहुत ज़्यादा अंतर नहीं है और इसमें भी 18W फ़ास्ट चार्जिंग ही है।

हालांकि ये बैटरी आपका पूरे दिन साथ तो देती है, लेकिन थोड़ा ज़्यादा इस्तेमाल करने पर शाम होते होते चार्जर की ज़रुरत पड़ जाएगी। साथ ही आज के समय में ये चार्जिंग स्पीड भी थोड़ी कम है, क्योंकि अब बजट फ़ोन भी 33W चार्जिंग के साथ आते हैं। Pixel 7a के अलावा इस बजट में आने वाले अन्य Android फोनों में आपको 120W फ़ास्ट चार्जिंग तक का सपोर्ट देखने को मिलेगा।

लेकिन यहां एक चीज़ और बदली है और वो ये है कि Pixel 7a में 5W वायरलेस चार्जिंग भी मिल रही है, जो 6a में नहीं है।

Google Pixel 7a Vs Pixel 6a – कैमरा

Google Pixel फ़ोन अपने कैमरा परफॉरमेंस के लिए काफी जाने जाते हैं। Pixel 6a में भले ही मेगापिक्सल का नंबर कम है, लेकिन ये फ़ोन भी अच्छे फोटो लेने में सक्षम है। अब की बार ये नंबर भी बढ़ा है और कैमरा परफॉरमेंस भी। Pixel 7a में 64MP का प्राइमरी कैमरा OIS, Sony IMX787 सेंसर के साथ और 13MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा 120 डिग्री अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ आया है। सेल्फी के लिए भी इसमें 13MP का सेंसर ही मौजूद है।

जबकि pixel 6a में 12.2 MP का मुख्य कैमरा Sony IMX363 सेंसर, OIS के साथ और सेकेंडरी 12MP का कैमरा 107 डिग्री अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ आते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP के सेंसर का इस्तेमाल हुआ है।

Google Pixel 7a Vs Pixel 6a – कौन सा फ़ोन बेहतर ?

ये तो साफ़ ज़ाहिर है कि Pixel 7a के साथ कंपनी ने अपनी मिड-रेंज A-सीरीज़ में काफी अच्छा अपग्रेड दिया है। डिस्प्ले, परफॉरमेंस, कैमरा, सभी जगहों पर परफॉरमेंस को बढ़ाने की कोशिश की गयी है। अपनी कीमत पर ये स्मार्टफोन काफी अच्छा विकल्प है। लेकिन अगर हम Pixel 6a की बात करें तो, इस समय ये फ़ोन 27,999 रूपए में उपलब्ध है और फिलहाल Pixel 7a से लगभग 15,000 रूपए सस्ता है। इस कीमत पर इन सभी कमियों के साथ भी, ये एक अच्छी डील है।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version