Home न्यूज़ फेस्टिवल सीजन में हैडफ़ोनों पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, जाने कुछ बेहतरीन...

फेस्टिवल सीजन में हैडफ़ोनों पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, जाने कुछ बेहतरीन ऑफर्स

0

आज के समय में म्यूजिक सुनने का शौक रखने वाले यूजरों के लिए एक अच्छा हैडफ़ोन तो होना ही चाहिए। एक बढ़िया इयरफोन आपको बेहतरीन कॉल कनेक्टिविटी भी देता है साथ ही अगर बैटरी बैकअप बेहतर हो तो सोने पर सुहागा होता है। तो आने वाले दिवाली के दिनों में आपके लिएकुछ आकर्षक ऑडियो प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट मिल रहा है। तो चलिए नज़र डालते है कुछ बेहतरीन ऑडियो प्रोडक्ट्स पर जो आपको लगभग 50% से 60% तक के डिस्काउंट पर उपलब्ध है।

दिवाली पर खरीदने के लिए बेस्ट डिस्काउंटेड हैडफ़ोन

1. Skullcandy Crusher ANC Wireless Headphone

कंपनी इस दिवाली सीजन में अपने लाटेत नॉइज़ कैन्सल्लिंग वायरलेस हैडफ़ोनों को सिर्फ 14,999 रुपए की कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध करा रहा है। यह हेडफोन 27,999 रुपए की कीमत में पेश किये गये थे। यहाँ पर आप रियल टाइम साउंड प्रोफाइल भी बना सकते है ताकि हर यूजर के लिए अपनी पसंद की म्यूजिक प्रोफाइल के आधार पर बेहतरीन ऑडियो एक्सपीरियंस मिल सके।

यह हैडफ़ोन मार्किट में रेड और ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। यह हैडफ़ोन रैपिड चार्ज टेक्नोलॉजी के साथ आते है। हैडफ़ोन आपको लगभग 24 घंटे का बैटरी बैकअप देने में सक्षम है। इसके अलावा यह इयरफोन बिल्ट इन Tile ट्रैकर के साथ आते है यानि की आप कभी भी अपने हेडफ़ोनों को नहीं खोएंगे।

2. Jabra Elite 85h Over the Ear ANC Headphone

अगर आपका बजट थोडा ज्यादा है और आप एक प्रीमियम हैडफ़ोन चाहते है जो एक्टिव नॉइज़ कैन्सल्लिंग को भी सपोर्ट करता है तो Jabra Elite 85H आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। कंपनी ने यह हेडफोन 28,999 रुपए की कीमत में पेश किया था लेकिन फेस्टिवल सीज़न में यह डिवाइस 19,990 रुपए की कीमत में उपलब्ध है।

Jabra के ये लेटेस्ट ANC हैडफ़ोन आपको SmartSound टेक्नोलॉजी के साथ मिलते है। इसके अलावा यहाँ वियर-डिटेक्शन का फीचर भी मिलता है जिसकी मदद से म्यूजिक अपने आप प्ले और पॉज हो जाता है। गूगल, Siri और Amazon Alexa तीनो ही वौइस् अस्सिस्टेंट का यहाँ सपोर्ट मिलता है। यह हेडफोन आपको  घंटे का बैकअप देने में सक्षम है।

यहाँ से खरीदे

3. Crusher Evo Sensory Bass Headphone

यह हैडफ़ोन आपको पर्सनल साउंड के साथ मिलता है। Skullcandy एप्लीकेशन की मदद से डिवाइस आपको रियल टाइम में पर्सनल प्रोफाइल बनाने में मदद करती है। इस नयी प्रोफाइल के साथ आप आसानी से अपनी पसंद से साउंड को ऑप्टिमाइज़ कर सकते है। कंपनी ने यह हैडफ़ोन 24,999 रुपए की कीमत में पेश किया तथा लेकिन अभी के लिए यह डिवाइस आपको 12,999 रुपए की कीमत में उपलब्ध है।

यहाँ से खरीदे

4. JBL Tune 225TWS Wireless Headphone

अगर आप 10 हजार से कम कीमत में एक अच्छा TWS हैडफ़ोन खरीदना चाहते है तो JBL ने इस दिवाली पर अपने 10,499 रुपए की कीमत वाले हैडफ़ोन को सिर्फ 7,499 रुपए की कीमत में बिक्री के लिए पेश किया है। यह हैडफ़ोन मार्किट में ब्लैक, ब्लू, वाइट और ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

इसमें आपको 25 घंटे का बैटरी बैकअप मिलेगा जिसमे 5 घंटे का बैकअप आपको बड्स में तथा 20 घंटे का एक्स्ट्रा बैकअप चार्जिंग केस के मदद से मिल सकेगा। यह हैडफ़ोन आपको बेहतर वायरलेस कनेक्शन के लिए ब्लूटूथ 5.0 के सपोर्ट के साथ मिलता है। टाइप C चार्जिंग के साथ चार्जिंग केस सिर्फ 2 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है।

यहाँ से खरीदे

5. Skullcandy Indy Evo Earbuds

कंपनी की तरफ से पेश किये गये यह इयरबड्स मार्किट में 9999 रुपए की कीमत में पेश किये गये थे लेकिन अब यह इयरबड्स सिर्फ 5999 रुपए की कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह बड्स आपको आसानी से चार्जिंग केस सहित 30 घंटे का बैकअप देने में सक्षम है।

दोनों ही बड्स को आप एक साथ इस्तेमाल करने के अलावा अलग अलग भी इस्तेमाल कर सकते है। यहाँ पर वौइस् अस्सिस्टेंट सपोर्ट के साथ टच कंट्रोल भी देखने को मिलते है।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version