Home न्यूज़ Diwali Wish scam : कहीं आपको भी तो नहीं मिला दिवाली का...

Diwali Wish scam : कहीं आपको भी तो नहीं मिला दिवाली का ये मैसेज, ज़रा बचके ! चीनी कंपनियां चुरा रहीं बैंक डिटेल

0

Diwali आने वाली है और ऐसे में कोई भी आपका क्लाइंट या जहां से आपने शॉपिंग की है, वो शोरूम, इत्यादि भी कई जगहों से दिवाली की शुभकामनाओं के मैसेज भेजते रहते हैं। ऐसे में धोखाधड़ी करने वालों ने भी लोगों को फिर बेवक़ूफ़ बनाने की स्कीम निकाल ली है। हाल ही में भारतीय सरकार की साइबर सिक्योरिटी टीम द्वारा एक अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें उन्होंने लोगों को एक मैसेज से सचेत रहने को कहा है। ये एक वायरल मैसेज है जो दिवाली की शुभकामनाओं के साथ आपके फ़ोन पर आएगा, इस मैसेज को यूज़र के बैंक डिटेल चुराने के लिए भेजा जा रहा है। इस मैसेज में कुछ लिंक होते हैं, जिन पर क्लिक करते ही, आपके बैंक डिटेल उनके पास चले जाते हैं। इन लिंकों के अंत में डोमेन एक्सटेंशन .xyz और .top हैं।

ये पढ़ें: iQOO Neo 7 लॉन्च : मात्र 30,000 के बजट में मिलेंगे Dimensity 9000+ चिप और 120W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट

भारतीय कंप्यूटर आपात प्रक्रिया दल (Indian Computer Emergency Response Team – CERT-In) ने सबसे पहले इस बारे में सचेत करते हुए ये डोमेन एक्सटेंशन बताए। ये मैसेज किसी भी तरह के हो सकते हैं, जैसे कि इनमें से एक मैसेज Tanishq जेवेलरी ब्रांड द्वारा भेजा गया लगता है, और ये आपको केवल फ़ोन की मैसेज ऐप पर ही नहीं, बल्कि WhatsApp, Instagram, Telegram कहीं भी आ सकते हैं। इसीलिए ये ज़रूर ध्यान रखें कि किसी भी मैसेज को खोलकर उसमें मौजूद लिंक पर क्लिक ना करें और अपने घरवालों को भी इसके बारे में ज़रूर सचेत करें।

ये Diwali wish scam वाले मैसेज कैसे लोगों को झांसा देते हैं ?

ये मैसेज आपके पास फ़ोन की मैसेज ऐप, WhatsApp, Instagram, Telegram, Facebook, किसी पर भी आ सकते हैं। इनमें किसी फेस्टिवल ऑफर या सेल में कोई आकर्षक ऑफर या गिफ्ट पाने के लिए मैसेज में मौजूद लिंक पर क्लिक करने को कहा जाता है। ऐसे में दिवाली ऑफर या गिफ्ट पाने के लिए लोग क्लिक करते हैं और फंस जाते हैं। इसके अलावा इस मैसेज में इसे दोस्तों के साथ शेयर करने को या उनके डिटेल देने को भी कहा जाता है।

इस ऑफर को पाने के लिए कई बार आपसे आपकी निजी जानकारी जैसे नाम, नंबर, आधार नंबर भी भरने को कहा जा सकता है, जिससे आपके कॉन्टैक्ट, कॉल रिकॉर्ड भी इन धोखाधड़ी करने वाले संगठनों तक पहुँच जाते हैं।

नोट:

  • इस तरह के धोखों या स्कैम से खुद को सुरक्षित रखने के लिए, किसी भी अनजान वेबसाइट या लिंक पर क्लिक ना करें।
  • किसी भी ऐसे मैसेज को अच्छे से जांचे जो आपकी निजी जानकारी मांग रहा हो।
  • इसके अलावा किसी वेबसाइट या लिंक को खोलने से पहले एक बार URL में उसका डोमेन एक्सटेंशन ज़रूर चेक करें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version