Home न्यूज़ Dell ने पेश किया XPS 13 लैपटॉप 11th जेन इंटेल प्रोसेसर के...

Dell ने पेश किया XPS 13 लैपटॉप 11th जेन इंटेल प्रोसेसर के साथ, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0
Dell XPS 13 with Intel 11th gen processor launched in India

Dell ने आज इंडियन मार्किट में अपनी XPS सीरीज के तहत XPS 13 लैपटॉप को 11th जेन इंटेल प्रोसेसर के साथ पेश कर दिया है। नए लैपटॉप में आपको 11th जेन प्रोसेसर के साथ प्रीमियम डिजाईन और शानदार डिस्प्ले भी दी गयी है। तो चलिए डिवाइस के फीचरों पर नज़र डालते है:

Dell XPS 13 लैपटॉप के फीचर

जैसा की नाम से ही साफ़ है XPS 13 में आपको 13.4 इंच की UHD+ इनफिनिटी एज डिस्प्ले 500 निट्स ब्राइटनेस और 100% Color Gamut के साथ मिलती है। स्क्रीन पर आपको 0.65% एंटी-रेफ्लेक्टिव कोटिंग भी दी गयी है जो लैपटॉप को आउटडोर में भी इस्तेमाल करने के लिए परफेक्ट बनाती है। लैपटॉप के डिजाईन में एलुमिनियम, कार्बन फाइबर, ग्लास फाइबर जैसे मटेरियल के साथ गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन का भी इस्तेमाल किया गया है।

XPS 13 में 11th जेन इंटेल कोर प्रोसेसर 8GB DDR4x रैम और 512GB M.2 PCIe NVMe SSD और इंटेल HD ग्राफ़िक्स के साथ दिया गया है। प्रोसेसर यहाँ पर i5 और i7 दोनों मिलते है तथा सॉफ्टवेयर के तौर पर यहाँ विंडो 10 होम एडिशन इस्तेमाल किया है।

Dell XPS 13 में आपको FHD+ रेज़ोलुशन के साथ 18 घंटे का जबकि QHD+ सेटिंग्स के साथ 10 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है। चार्जिंग के लिए लैपटॉप के साथ आपको 52WHr 4-सेल की बैटरी 45W के चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है।

Dell XPS 13 की कीमत और उपलब्धता

कीमत की जहाँ तक बात है तो i5 इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ यह डिवाइस प्लैटिनम सिल्वर और फ्रॉस्ट वाइट कलर ऑप्शन के साथ Amazon India साईट पर 1,50,990 रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध है जबकि i7 प्रोसेसर के साथ यह साल 2021 की जनवरी महीने में 2,15,498 रुपए की कीमत में उपलब्ध होगा।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version