Home न्यूज़ Flipkart सेल में कैंसिल हो रहे iPhone के आर्डर; कुछ इस तरह...

Flipkart सेल में कैंसिल हो रहे iPhone के आर्डर; कुछ इस तरह निकल रहा लोगों का गुस्सा

0
iPhone-12-Series

Flipkart Big Billion Sale 2022 में सबसे अच्छे ऑफर iPhones पर मिल रहे हैं और इनमें से एक iPhone 13 भी है, जो इस सेल में मात्र 50,000 रूपए में उपलब्ध है। लेकिन… लेकिन… इस डील पर अब ग्राहक काफी नाराज़गी ज़ाहिर कर रहे हैं और उसका कारण ये है कि ये फ़ोन सेल शुरू होते ही सेल से गायब हो गया है। दिल्ली समेत कई शहरों में iPhone 13 128GB वैरिएंट, जिसकी कीमत 20,000 रूपए के डिस्काउंट के बाद 49,900 रूपए है, अब सेल में unavailable है। और कुछ बैंक ऑफरों के बाद इसकी कीमत 46,990 रूपए है।

ये पढ़ें: Flipkart Big Billion Days Sale में इन स्मार्टफोनों पर हैं बेस्ट डील्स – फिर नहीं मिलेगा ऐसा मौका

iPhone 13 का ये ऑफर काफी आकर्षक है और शायद इसीलिए भारी मात्रा में लोगों ने इसे आर्डर किया, लेकिन एक के बाद एक लोगों के आर्डर कैंसिल होते गए और उसके बाद ये फ़ोन सेल में उपलब्ध ही नहीं रहा। वैसे Flipkart Big Billion Days sale 23 सितम्बर को शुरू हुई थी और ये 30 सितम्बर तक चलने वाली है। iPhone 13 के बाकी दो वैरिएंट 256GB और 512GB इस सेल में 66,990 और 86,990 रूपए में उपलब्ध हैं। साथ ही ICICI और Axis बैंक के कार्डों के साथ अन्य 10% का डिस्काउंट भी उपलब्ध है। लेकिन जो वैरिएंट 50,000 रूपए में बहुत सी जनता के हाथ आ सकता था, वो अब उपलब्ध नहीं है और इसी से गुस्साए लोगों ने Flipkart की सेल और आर्डर कैंसिल करने के प्रति अपना गुस्सा कुछ यूँ ज़ाहिर किया है।

Apple का iPhone 13 एक बेहतरीन फ़ोन है, जिसमें Apple A15 Bionic चिप है, जो iPhone 14 में भी मौजूद है। इस फ़ोन में 6.1-इंच की सुपर रेटिना OLED डिस्प्ले, फ्लैट एज डिज़ाइन, और एक अच्छी बैटरी लाइफ मिलती है। साथ ही 5G का सपोर्ट भी। वैसे आसार हैं कि ये फ़ोन सेल में अब भी वापस आ सकता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version