1 अक्टूबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा भारत में 5G नेटवर्क की शुरुआत होने वाली है। ये खबर खुद नेशनल ब्रॉडबैंड मिशन के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट की गयी है। भारत में 5G सर्विस का रोलआउट, IMC (इंडियन मोबाइल कांग्रेस) में 1 अक्टूबर को प्रगति मैदान में शुरू किया जायेगा।
नेशनल ब्रॉडबैंड मिशन (National Broadband Mission) द्वारा सामने आये ट्वीट में लिखा है, “भारत के डिजिटल रूपांतरण और कनेक्टिविटी को नयी ऊंचाइयों पर ले जाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 5G सर्विस का रोलआउट करेंगे।” (“Taking India’s digital transformation & connectivity to new heights, Hon’ble PM, @narendramodi, will roll out 5G services in India”)
IMC की आधिकारिक वेबसाइट पर भी इस बात की पुष्टि की गयी है।
इस मौके पर, सभी बड़े टेलीकॉम ऑपरेटरों के मालिक यानि, Reliance Industries से मुकेश अम्बानी, भारती एयरटेल से सुनील मित्तल और वोडाफोन आईडिया के हेड रविंदर टक्कर भी मौजूद रहेंगे। साथ ही इलेक्ट्रॉनिक व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव भी 1 अक्टूबर को इस मौके पर वहीँ रहेंगे। इसके अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीथारमन, और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जैसे प्रमुख लोग भी इंडियन मोबाइल कांग्रेस के पहले दिन 5G सर्विस रोलआउट के उद्घाटन पर मौजूद होंगे।
India Mobile Congress (IMC) 1 अक्टूबर से शुरू होकर 4 अक्टूबर 2022 तक चलेगा, जिसे एशिया का सबसे बड़ा टेलीकॉम, टेक्नोलॉजी और मीडिया फोरम बताया जा रहा है। इसमें कई बड़ी कंपनियां भी शिरकत करने वालो हैं।
आपको बता दें कि 1 अक्टूबर को 5G सर्विस रोलआउट हो रही है, लेकिन ये सबसे पहले 7 बड़े शहरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, गुजरात में शुरू होगी और इसके बाद अगले साल में धीरे धीरे पूरे भारत में ये सर्विस उपलब्ध होगी।