Home न्यू लांच Coolpad Cool 3 Plus इंडिया में ड्यू-ड्राप नौच के साथ हुआ लांच:...

Coolpad Cool 3 Plus इंडिया में ड्यू-ड्राप नौच के साथ हुआ लांच: कीमत सिर्फ 5,999 रुपए

0

इस साल की शुरूआत में Cool 3 को लांच करने के बाद Coolpad ने आज इंडिया में Cool 3 Plus को लांच कर दिया है जिसकी कीमत सिर्फ 5,999 रुपए से शुरू होती है। Cool 3 Plus में आपको लेटेस्ट एंड्राइड पाई सॉफ्टवेयर के साथ ड्यू-ड्राप नौच डिस्प्ले दी गयी है। तो चलिए नज़र डालते है Cool 3 Plus के फीचर और प्राइस पर:

यह भी पढ़िए: LG W10, W30 और W30 Pro हुए आज इंडिया में लांच: कीमत सिर्फ 8,999 रुपए

Coolpad Cool 3 Plus की कीमत

CoolPad Cool 3 Plus को Cherry Black और Ocean Blue कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। कीमत की बात करे तो इसके 2GB रैम और 16GB स्टोरेज वरिएन्त को 5,999 रुपए तथा 3GB रैम और 32GB स्टोरेज को 6,499 रुपए की कीमत में लांच किया है।

इनके अलावा कंपनी ने इसके 4GB रैम और 64GB वरिएन्त को 7,999 रुपए की कीमत में सिर्फ ऑफलाइन मार्किट के लिए लांच किया है।

CoolPad Cool 3 Plus के फीचर

कंपनी की इस एंट्री-लेवल डिवाइस Cool 3 Plus में आपको सामने की तरफ 5.71-इंच की HD+ डिस्प्ले 1520×720 रेज़ोलुशन के साथ दी गयी है। प्रोसेसर के तौर पर यहाँ MediaTek Helio A22 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है जिसके साथ 2GB/3GB रैम और 16GB32GB स्टोरेज का विकल्प दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 13MP का रियर सेंसर LED फ़्लैश के सपोर्ट के साथ मिलता है। सामने की तरफ 8MP का सेल्फी कैमरा सेंसर भी दिया गया है। यह डिवाइस लेटेस्ट एंड्राइड पाई 9.0 पर रन करती हुई 3000mAh की बैटरी के साथ मिलती है।

अन्य स्पेसिफिकेशन में, ड्यूल सिम, ड्यूल 4G VoLTE, WiFi 802.11b/g/n, ब्लूटूथ 4.2, GPS+GLONASS, माइक्रो USB की सुविधा भी दी गयी है।

CoolPad Cool 3 की स्पेसिफिकेशन

मॉडल CoolPad Cool 3
डिस्प्ले 5.71-इंच, 1520 x 720 पिक्सेल, HD+ डिस्प्ले
प्रोसेसर 2.0 GHz, क्वैड-कोर, MediaTek Helip A22 चिपसेट, IMG PowerVR GE-class GPU
रैम 2GB/3GB/4GB
इंटरनल स्टोरेज 16GB/32GB/64GB
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 9 पाई
रियर कैमरा 13MP
फ्रंट कैमरा 8MP
अन्य ड्यूल सिम, ड्यूल 4G VoLTE, WiFi 802.11b/g/n, ब्लूटूथ 4.2, GPS+GLONASS, माइक्रो USB
बैटरी 3000mAh
कीमत 5,999 रुपए / 6,999 रुपए / 7,999 रुपए

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version