भारत ही नहीं, दुनियाभर में स्मार्टफोन चोरी होने की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं। भारत में तो मंदिर से मेट्रो ट्रेन तक हर भीड़ वाली जगह पर आपके फोन कब गायब हो जाते हैं, इसका पता ही नहीं चलता। मेरे किसी दोस्त का फ़ोन उसकी जेब से मेट्रो में किसने निकला उसे पता तक नहीं चला, कुछ समय बाद फ़ोन जेब में न पाकर वो मेट्रो में चारों तरफ देखने लगा, लेकिन कोई फायदा नहीं था। इसके अलावा और भी 1-2 जानकार ऐसे हैं, जिनका फ़ोन दिल्ली की भीड़ में ही कहीं गायब हो गया और पुलिस में शिकायत दर्ज करने पर भी कुछ नहीं हुआ।
ऐसी ही घटनाओं को ध्यान रखते हुए अब फोनों में ऐसे फीचर आने लगे हैं, जिससे आप स्मार्टफोन चोरी होने के बाद भी अपने फ़ोन या उसमें मौजूद डाटा और जानकारी की सुरक्षा कर सकते हैं। आज यहां हम आपको ऐसे तीन स्मार्टफोन फीचरों के बारे में बताने वाले हैं, जिनके साथ फोन चोरी होने के बाद भी चोर उसे इस्तेमाल ही नहीं कर पायेगा और न हो उसे स्विच ऑफ कर सकेगा।

eSIM का करें उपयोग
अभी तक बाज़ार में ड्यूल सिम सपोर्ट करने वाले फोन आते थे, लेकिन अब ऐसे कई फोन हैं, जिनमें आप एक फिज़िकल सिम और एक e-SIM का उपयोग कर सकते हैं। अगर आपके फोन में भी eSIM इस्तेमाल करने का विकल्प है, तो चोर फिज़िकल सिम की तरह इसे निकालकर नहीं फ़ेंक सकता। वो e-SIM निकालकर फोन को एक्सेस नहीं कर सकता। अगर आपका फोन eSIM एक्टिवेट रहेगी, तो स्मार्टफोन चोरी होने के बाद भी आपका नंबर फोन में ही रहेगा और Find My Device या Find My iPhone से आप फोन की लोकेशन को ट्रैक कर सकते हैं।
“Find My Device” या “Find My iPhone” फीचर हमेशा ऑन रखें
चोरी के बाद फोन को ट्रैक कर पाना ही सबसे बड़ी समस्या है। इसीलिए अपने फोन में Find My Device (Android) या Find My iPhone (iOS) हमेशा ऑन रखें। इसके ऑन करने के लिए iPhone यूज़र्स फोन की Settings > Apple ID > Find My iPhone में जाकर टॉगल ऑन करें। वहीँ एंड्रॉइड यूज़र्स Settings > Security & Location > Find My Device को ऑन करें।

Unlock to Power Off सेटिंग को ऑन करें
अभी ये फीचर सभी डिवाइसों में नहीं है, लेकिन स्मार्टफोन चोरी होने के केस में ये बहुत मददगार है। अधिकतर चोर सबसे पहले फोन को स्विच ऑफ करने की ही कोशिश करते हैं, जिससे आप उसे ट्रैक न कर सकें। लेकिन “Unlock to Power Off” फीचर को ऑन करने के बाद कोई भी बिना पासवर्ड डाले आपका फोन बंद नहीं कर सकता। ये फीचर कुछ फोनों में किया जा Require PIN to Power Off या Require password to Power Off के नाम से भी हो सकता है। यदि ये आपके फोन में नहीं है, तो आप Theft Detection या Anti Theft Protection और Offline Device Lock जैसे फीचरों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ये फीचर आपको iPhone में Settings > Face ID & Passcode > “Allow Access When Locked” > Power Off में मिलेगा Android में Settings में Security या More Security Settings में मिलेंगे। न मिलने पर आप फीचर का नाम लिखकर Settings पेज में सर्च भी कर सकते हैं।
इससे चोर फोन को बंद नहीं कर पाएगा, और आप Find My Device से आसानी से ट्रैक कर सकेंगे।
Don’t Show Notifications at All को ऑन करें
आजकल फोन में ही सारी जानकारी होती है, आपके बैंक अकाउंट की भी और UPI ऐप्स से आप फोन से ही सारे पेमेंट करते हैं। ऐसे में OTP बहुत महत्वपूर्ण चीज़ है, जो किसी के पास नहीं जानी चाहिए और ये मैसेज के द्वारा आती है। अगर फोन लॉक है और किसी को नोटिफिकेशन दिख रही हैं, तो चोर को OTP या पासवर्ड रिसेट का ऑप्शन मिल सकता है। इससे बचने के लिए लॉक स्क्रीन पर कोई भी नोटिफिकेशन दिखाई नहीं देनी चाहिए। ये फीचर इसी के लिए है। इसे ऑन करने के बाद कोई नोटिफिकेशन लॉक स्क्रीन पर शो नहीं होगी।
- iPhone में इसे ऑन करने के लिए – Settings > Notifications > Show Previews > Never कर दें।
- Android में इस फीचर के लिए – Settings > Notifications > Lock Screen Notifications को Hide कर दें।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।


































