2025 के बेस्ट AI AC – AI तकनीक से बिजली की बचत और कूलिंग दोनों में ज़बरदस्त फायदे

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

AI (अर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) का चलन पिछले 2-3 सालों से बेहद तेज़ी से बढ़ रहा है। इसी को देखते हुए अब सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं, बल्कि AC भी AI के साथ और स्मार्ट हो गए हैं। इसके साथ AC न सिर्फ अब ज़्यादा समझदार हुए हैं, बल्कि बेस्ट AI AC के साथ बिजली की खपत भी काफी कम हो जाती है।

AI के साथ आने वाले ये नए ज़माने के एयर कंडीशनर आपके कमरे के तापमान, नमी जैसी चीज़ों के साथ, आपकी आदतों को भी पहचान लेते हैं। इसके बाद आपके रोज़ के AC के इस्तेमाल के तरीकों और आदतों के अनुसार ही ये कूलिंग एडजस्ट करते हैं ताकि आपको कम बिजली में भी ज़्यादा आराम मिल सके। कुछ AC, AI की मदद से कमरे में लोगों के बढ़ने को भी भांप जाते हैं, जिसके बाद वो अपनी परफॉर्मेंस को उसके अनुसार सेट या एडजस्ट कर लेते हैं।

इसके अलावा अब ज़्यादातर AI AC में Wi-Fi कनेक्टिविटी भी मौजूद है, जिससे आप इन्हें स्मार्टफोन ऐप्स के साथ चला सकते हैं। अब अगर आप भी 2025 में एक नया और बेस्ट AI AC लेना चाहते हैं, तो हमने यहां आपके लिए सबसे बेहतरीन विकल्पों के साथ एक सूची तैयार की है, जिससे आपको अपने लिए एक बेस्ट AI AC चुनने में मदद मिलेगी।

2025 के बेस्ट AI AC

1. LG 5 Star Split AC with AI Convertible 6-in-1 Cooling

LG का ये AC भी AI तकनीक के साथ आता है और हर मौसम और परिस्थिति में एडजस्टेबल कूलिंग देने में सक्षम है। इसमें AI Convertible मोड है, जो आपके कमरे की स्थिति को देखकर कूलिंग को अपने आप एडजस्ट करता है और इससे बिजली की बचत भी होती है।

AI Dual Inverter टेक्नोलॉजी के साथ आपको फास्ट कूलिंग, कम बिजली खर्च में मिल पाती है। इसके अलावा इसमें LG की Ocean Black Protection भी है, जिससे धूल, गंदगी और करप्शन से बचा रहता है और लंबे समय तक चलता है। LG ThinQ ऐप से आप इस AC को अपने मोबाइल से कंट्रोल कर सकते हैं, एनर्जी यूसेज देख सकते हैं और Smart Diagnosis से कोई गड़बड़ी भी पकड़ सकते हैं। साथ ही ये Alexa और Google Assistant से भी वॉइस कमांड भी ले सकता है।

2. Samsung Inverter Split AC, AR50F24D1XH

Samsung का ये AC भी हमारी बेस्ट AI AC लिस्ट में शामिल है, जिसमें आपको “AI Auto Cooling” फीचर दिया गया है। इस नए फीचर के साथ ये यूज़र की आदतों और कमरे की कंडीशन को समझकर अपने आप सही कूलिंग देता है। इसके अलावा इसमें “WindFree Mode” भी है जो बिना तेज़ हवा के, छोटे-छोटे छेदों से सॉफ्ट कूलिंग देता है, जो उनके लिए काफी अच्छा है, जिन्हें झटके या तेज़ी से आने वाली AC की ठंडी हवा नहीं चाहिए। इसमें Digital Inverter Boost टेक्नोलॉजी भी है, जिससे बिजली की बचत भी होती है और परफॉरमेंस भी बेहतर रहता है।

इस AC को भी आप फोन पर SmartThings ऐप डाउनलोड करके, उसके ज़रिए AC को कहीं से भी कंट्रोल कर सकते हैं, टाइम टेबल सेट कर सकते हैं और ये ऐप आपको मेंटेनेंस अलर्ट भी भेजती है।

3. Haier 1.6 Ton 5 Star Intelli Smart Split AC

बेस्ट AI AC 2025

Haier के इस एयर कंडीशन में भी AI-ड्रिवन Triple Inverter टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है, जिसके साथ ये AC बहुत जल्दी कमरे को ठंडा करता है और साथ ही बिजली की खपत भी कम होती है। ये स्मार्ट AC उन लोगों के लिए काफी अच्छा है, जो बड़े बिजली बिल के झटके के बिना दमदार ठंडक चाहते हैं। इसके अलावा ये Kinouchi Heavy-Duty डिज़ाइन के साथ उपलब्ध है, जिससे इसकी मजबूती बढ़ती है और ये ये लंबे समय तक चलता है।

Haier Smart AC ऐप से आप अपने हिसाब से कूलिंग सेट कर सकते हैं, बिजली की खपत चेक कर सकते हैं और यहां तक कि फिल्टर की सफाई और मेंटेनेंस के नोटिफिकेशन भी इस ऐप द्वारा आपको मिल सकते हैं। ये भी Alexa और Google Assistant द्वारा वौइस् कमांड लेने में सक्षम है।

4. Panasonic 1.5 Ton Smart Wi-Fi Inverter AC

बेस्ट AI AC 2025

Panasonic का ये नया और स्मार्ट AC भी True AI Mode के साथ बाज़ार में उपलब्ध है, और ये भी AI की मदद से लगातार आपकी कूलिंग प्रेफरेंसेज़ को सीखता रहता है और थोड़े समय में ही उसी के हिसाब से अपनी परफॉर्मेंस को एडजस्ट कर लेता है। इसमें 7-in-1 Convertible कूलिंग मिलती है जिससे आप कमरे के साइज़ और उसमें मौजूद लोगों की संख्या के हिसाब से कूलिंग की पावर बढ़ा या घटा सकते हैं।

Panasonic की ऐप MirAIe को फोन में डाउनलोड करके आप इसे बेहद आसानी से चला सकते हैं। इस ऐप में आपको स्लीप मोड, पावर सेवर मोड, एनर्जी मॉनिटरिंग और कई अन्य विकल्प मिलेंगे। ये भी Alexa और Google Assistant से कनेक्ट हो जाता है, जिससे आप रिमोट या फोन छोड़, सीधे वॉइस कमांड से इसे कंट्रोल कर पाएंगे।

5. Blue Star 1 Ton 5 Star Wi-Fi Inverter Smart Split AC

बेस्ट AI AC 2025

अगर आप एक कॉम्पैक्ट लेकिन स्मार्ट AC की तलाश में हैं, तो Blue Star का ये मॉडल एक अच्छा ऑप्शन है। इसमें भी AI Pro टेक्नोलॉजी है, जो इसकी खासियत है। ये कमरे की भीड़, बाहरी तापमान और ह्यूमिडिटी को देखकर अपने आप कूलिंग को एडजस्ट करता है।

इसके Smart AC ऐप से आप सभी सेटिंग्स को फोन से भी कंट्रोल कर सकते हैं, साथ ही Alexa व Google Assistant सपोर्ट भी आपको इसमें मिलेगा ये एक 5-in-1 Convertible AC है, जिसमें बिजली की पूरी बचत भी होती है और परफॉर्मेंस में कोई समझौता भी नहीं होता।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

ImageLava Agni 4 आया धमाके के साथ, Vayu AI और 1.5K डिस्प्ले ने किया हैरान

Lava ने भारत में नया Lava Agni 4 लॉन्च कर दिया है, जो पिछले साल आए Agni 3 का अपग्रेडेड वर्ज़न है। ये भारतीय ब्रांड भी अब तकनीक, डिज़ाइन और AI इनोवेशन के मामले में सभी मिड-रेंज स्मार्टफोनों को सीधी चुनौती देने को तैयार है। खास बात यह है कि Agni 4 को “AI-first smartphone” …

ImageNothing Phone 3a Lite की एंट्री से पहले लीक हुई अहम जानकारी – सस्ते में स्टाइल और परफॉर्मेंस दोनों

अगर आप भी Nothing के ट्रांसपेरेंट डिज़ाइन और कूल लुक्स के दीवाने हैं, तो ये खबर आपके काम की है। कंपनी का नया स्मार्टफोन Nothing Phone 3a Lite फिलहाल काफी चर्चा में है, और कारण है इसका गीकबेंच और BIS लिस्टिंग पर नज़र आना। Geekbench और BIS (Bureau of Indian Standards) लिस्टिंग में इसके आने …

Imageसिर्फ ₹58,000 में भी कम में मिल रहा iPhone 16, Flipkart-JioMart ने दी तगड़ी छूट, जानें ऑफर की पूरी डिटेल

Apple के चाहने वालों के लिए शानदार मौका आया है। iPhone 16 अब भारत में अपने लॉन्च प्राइस से काफी सस्ता मिल रहा है। साथ ही Flipkart और JioMart दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर इस पर ज़बरदस्त ऑफर चल रहे हैं, जिससे इसका इफेक्टिव प्राइस (effective price) ₹58,000 तक पहुंच सकता है। आइये जानते हैं क्या …

ImageNothing OS 4.0 रोलआउट शुरू: क्या आपका फोन भी लिस्ट में है?

Nothing ने अपना बड़ा सॉफ्टवेयर अपडेट Nothing OS 4.0 जारी कर दिया है। यह अपडेट Android 16 पर आधारित है और कंपनी की AI-first strategy को अगले स्तर पर ले जाने के उद्देश्य से कंपनी इसे लायी है। बीटा टेस्टिंग के बाद अब ये अपडेट 21 नवंबर, 2025 से यूज़र्स के लिए रोलआउट होना शुरू …

ImageGalaxy S26 की चर्चा के बीच धड़ाम से गिरी Samsung Galaxy S25 की कीमत, अब इतने में मिलेगा प्रीमियम फोन

Samsung Galaxy S26 को लेकर इंटरनेट पर ज़बरदस्त हलचल मची हुई है। इसी चर्चा के बीच कंपनी ने अपने पिछले साल के फ्लैगशिप Samsung Galaxy S25 की कीमत में बड़ी कटौती कर दी है। यानि अगर आप लंबे समय से Samsung का कोई प्रीमियम फोन खरीदना चाहते थे, तो यह मौका हाथ से नहीं जाने …

Discuss

Be the first to leave a comment.

Related Products