Home न्यूज़ साल 2021 में 15,000 रुपए से कम कीमत में उपलब्ध बेस्ट 5G...

साल 2021 में 15,000 रुपए से कम कीमत में उपलब्ध बेस्ट 5G स्मार्टफोन

0

आज के समय में 5G फोनों को लेकर इंडियन मार्किट में काफी होड़ लगी हुई है। Xioami, Realme, Poco जैसे ब्रांड मार्किट में किफायती कीमत में 5G कनेक्टिविटी वाले फोन को पेश कर रही है। पिछले एक साल में 5G अब सिर्फ प्रीमियम प्राइस सेगमेंट में ही नहीं बल्कि कम कीमत में भी उपलब्ध है जिसका सबसे बड़ा कारण है चिपसेट मेकर। क्वालकॉम की स्नैपड्रैगन 480 और MediaTek की Dimensity 700 चिपसेट आपको बजट कीमत में 5G कनेक्टिविटी प्रदान करती है जिस वजह से ही अब सिर्फ 15 हज़ार से कम कीमत में आपको 5G फोन खरीदने के लिए ऑप्शन मिल जाते है।

इंडिया में अभी 5G टेलीकम्यूनिकेशन मुख्य धारा में अभी नहीं आया है लेकिन इंडिया में ब्रांड्स अपने 5G फोनो को लांच कर रहे है। कंपनिया फ्यूचर-रेडी टेक्नोलॉजी के नाम पर युवा वर्ग को आकर्षित कर रही है। तो चलिए नजर डालते है इंडियन मार्किट में उपलब्ध कुछ बेहतरीन 5G फ़ोनों पर जिनकी कीमत 15 हज़ार रुपए से कम है:

बेस्ट 5G फोन अंडर 15,000 इन इंडिया

1. Poco M3 Pro 5G

इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है Poco के M3 Pro का। यह डिवाइस जून महीने में लांच की गयी है जो Redmi Note 10 5G का ही एक रिब्रांडेड मॉडल है। फोन में आपको मीडियाटेक डाईमेंसिटी 700 5G चिपसेट देखने को मिलती है। फोन की कीमत 13,999 रुपए रखी गयी है।

फोन में आपको 6.5-इंच 90Hz LCD पैनल 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है। पीछे की तरफ 48MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। सामने की तरफ 8MP का सेल्फी कैमरा भी आता है। पॉवर के लिए यहाँ 5,000mAh की बैटरी 18W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आती है।

2. Realme 8 5G

रियलमी ने इंडिया में हाल ही में Realme 8 सीरीज को लांच किया था जिसमे Realm 8 को MediaTek Dimensity 700 5G चिपसेट के साथ 15 हज़ार से कम कीमत में उतरा गया था। फोन Realme के सबसे किफायती 5G फ़ोनों में से एक है।

सामने की तरफ फोन में आपको 6.5-इंच की डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और ड्रैगन ट्रेल ग्लास प्रोटेक्शन के साथ मिलती है। फोन को 4GB और 8GB रैम आप्शन के साथ पेश किया है। फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 48MP के प्राइमरी सेंसर के साथ दो 2MP एक्स्ट्रा सेंसर भी दिए गये है। जबकि सामने की तरफ 20MP का पोर्ट्रेट लेंस दिया गया है।

3. Oppo A53s 5G

इस लिस्ट में अब नाम आता है Oppo के Oppo A53s का। यह डिवाइस अप्रैल महीने में लांच की गयी है। फोन में आपको मीडियाटेक डाईमेंसिटी 700 5G चिपसेट देखने को मिलती है। फोन की कीमत 14,999 रुपए रखी गयी है।

फोन में आपको 6.5-इंच HD+ LCD पैनल 480 निट्स ब्राइटनेस के साथ मिलती है। पीछे की तरफ 13MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। सामने की तरफ 8MP का सेल्फी कैमरा भी आता है। पॉवर के लिए यहाँ 5,000mAh की बैटरी दी गयी है। फोन में साइड फिंगरप्रिंट सेनोस्र का भी फीचर दिया गया है।

लिस्ट:

  • Poco M3 Pro 5G – 13,999
  • Realme 8 5G – 14,999
  • Oppo A53s – 14,999

आने वाले दिनों में रियलमी, शाओमी, नोकिया और सैमसंग अपने अपने 5G स्मार्टफोन 15,000 रुपए से कम कीमत में पेश कर सकती है और उन फ़ोनों के साथ हम आर्टिकल को अपडेट करेंगे।

लेटेस्ट न्यूज अपडेट,  गैजेट्स रिव्यु, और एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए आप हमको Google NewsFacebookInstagram और Twitter पर फॉलो करें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version