Home न्यूज़ 2024 से iPhones और iPads यूज़र साइडलोड कर पाएंगे ऐप्स

2024 से iPhones और iPads यूज़र साइडलोड कर पाएंगे ऐप्स

0

Apple के डिवाइसों में आपको Apple स्टोर से ऐप डाउनलोड करने या सब्सक्रिप्शन लेने के लिए थोड़े ज़्यादा पैसे देने पड़ते हैं और इसका कारण है Apple स्टोर से गेम या ऐप के सब्सक्रिप्शन को खरीदने पर ऐप डेवेलपर्स से 30% कट लेना। लेकिन अब लगता है कि ऐसा आगे नहीं होगा। Bloomberg द्वारा सामने आयी एक रिपोर्ट के अनुसार Apple जल्दी ही एक दूसरा स्टोर भी अपने डिवाइसों में दे सकता है, जिससे ये 30% कट डेवेलपर्स को ना देना पड़े और यूज़र्स के लिए भी ये थोड़ा लाभदायक हो। Apple के ऐसा करने के पीछे 2024 में आने वाले युरोपियन यूनियन के नियम हो सकते हैं। इसी कारण से Apple प्रोडक्ट्स पर साइडलोडिंग शुरू हो सकती है।

ये पढ़ें: इस कारण से iPhone 15 Ultra बनेगा सबसे महंगा iPhone, लीक हुई कीमतें जानकर उड़ जाएंगे आपको होश

साइडलोडिंग ( Sideloading ) क्या है ?

iPhones और iPads में आपको सब कुछ Apple Store या iOS स्टोर से ही डाउनलोड करना पड़ता है। इसके लिए ऐप बनाने वाले डेवेलपर्स को Apple को भी पैसे देने पड़ते हैं। लेकिन आपको अगर Apple प्रोडक्ट्स में Apple Store के अलावा भी कोई स्टोर भी जहां से आप ऐप लोड कर पाएं, तो इसे आप Sideloading कहेंगे। उदाहरण के लिए Vivo और Samsung के फोनों में जैसे Play Store के अलावा Galaxy Store और Vivo App Store मिलता है, यहां से भी आप ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

ये पढ़ें: Flipkart पर 40,000 में मिल सकता है आपको iPhone 13, जानिए कैसे ?

iPhones पर क्यों होती हैं Apps महंगी ?

iPhones और iPads पर आपको Apple Pay द्वारा ही ऐप्स के सब्सक्रिप्शन या गेम खरीदने के लिए भुगतान करना होता है और इस भुगतान का 30% Apple को जाता है और यही कारण है कि iPhones में आपको सभी ऐप्स या सब्सक्रिप्शन थोड़े महंगे मिलते हैं। उदारहण के लिए, अभी लॉन्च हुए Twitter Blue सब्सक्रिप्शन की कीमत 8 डॉलर है, लेकिन iPhone उपयोगकर्ताओं के लिए इसकी कीमत $11 है। पिछले साल Epic Games ने भी इसी कारण से Apple पर केस फाइल किया था, हालांकि इसमें Apple की जीत हुई थी, लेकिन साथ ही कोर्ट ने या भी कहा था कि Apple बाकी ऐप स्टोरों से डाउनलोड करने पर रोक नहीं लगा सकता।

अब लगता है कि यूरोप में Digital Market Act जो कि आने वाले समय में लगने वाला है, उसके चलते Apple को कोई साइडलोडिंग स्टोर Apple प्रोडक्ट्स में देना होगा। ये एक बड़ा बदलाव होगा जब iPhones और iPads में आप थर्ड पार्टी सर्विसों द्वारा ऐप्स डाउनलोड कर पाएंगे या उन्हें परचेस (खरीद) कर पाएंगे। साथ ही इससे डेवेलपर्स भी Apple को 30% कट दिए बिना अपना पूरा पैसा रख पाएंगे।

हालांकि ये सिर्फ iOS डिवाइसों पर ही नहीं है, बल्कि डेवलपरों और ग्राहकों को Google Play Store से भी ये शिकायत है। ऐसे में यूरोप में इस तरह का Act लागू होने से ऐप स्टोरों को लेकर शायद 2024 से कंपनियां अपनी राह बदल दें।

हालांकि ये बदलाव कब से आएगा, इसको लेकर कोई निश्चित तारीख़ अभी नहीं आयी है, लेकिन रिपोर्ट कहती हैं कि Apple ने इस बदलाव पर काम शुरू कर दिया है और iOS 17 के साथ शायद कोई अन्य ऐप स्टोर आपको iPhones में नज़र आये।

वहीँ दूसरा पहलू ये भी है कि Apple Store से हटकर Sideloading को iPhones या अन्य प्रोडक्ट्स में लाते हैं, तो iOS सिक्योरिटी पर भी इसका असर पड़ सकता है। इसके लिए भी कंपनी नए तरीके ढूंढ रही है कि सिक्योरिटी या सुरक्षा के साथ समझौता ना करते हुए, Apple डिवाइसों में Sideloading को कैसे शुरू किया जाए। लेकिन ये तरीके अगर ऐप्स डाउनलोड करते ही सिक्योरिटी के लिए कोई वेरिफिकेशन प्रोसेस मांगते हैं, तो हो सकता है कि Apple यहां कोई फीस या किसी प्रकार शुल्क लगाए।

अब देखना ये है कि Apple यूरोपियन बाज़ार में सारे नए नियमों को मानते हुए कैसे आगे बढ़ता है और क्या क्या बदलता है। हाल ही में यूरोप में एक स्टैण्डर्ड पोर्ट का नियम भी लागू हुआ है, जिसके चलते कंपनी को iPhone 15 सीरीज़ के साथ आने वाले सभी नए फोनों में USB टाइप-सी पोर्ट देना अनिवार्य है। अब और क्या बदलता है, ये तो आने वाले समय में हम आपको बताएँगे ही, लेकिन आप भी कमेंट बॉक्स में Sideloading को लेकर आपकी क्या राय है, ये हमें बता सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version