Home न्यूज़ Apple ने M2 Pro और M2 Max चिपसेट के साथ लॉन्च किये...

Apple ने M2 Pro और M2 Max चिपसेट के साथ लॉन्च किये नए MacBook Pro और Mac Mini मॉडल

0

Apple ने अचानक साल के पहले महीने के साथ ही अपने प्रीमियम और नए MacBook Pro लैपटॉप और Mac Mini डेस्कटॉप को लॉन्च कर दिया है। ये नए लैपटॉप भी 14-इंच और 16-इंच वैरिएंट में आएंगे और देखने में ये बिलकुल 2021 में लॉन्च हुए MacBook जैसे ही हैं, हालांकि इनमें चिपसेट नए और ज़्यादा पावरफुल हैं। इन दोनों को M2 Pro और M2 Max चिपसेट के साथ बाज़ार में उतारा गया है। इससे पहले M2 सीरीज़ के चिपसेट, आप पिछले साल आये MacBook Air और MacBook Pro में देख चुके हैं, लेकिन वो M2 चिप था और ये M2 Pro और M2 Max चिपसेट हैं। इसके अलावा Mac Mini के भी दो वैरिएंट आये हैं, जिनमें एक M2 चिपसेट के साथ आएगा और दूसरा M2 Pro चिपसेट के साथ।

नए MacBook Pro और Mac Mini की भारत में कीमतें और उपलब्धता

14-इंच और 16-इंच के दोनों MacBook Pro को दो चिपसेट वैरिएंट में पेश किया गया है। इसी तरह Mac Mini भी दो वैरिएंट में आया है। इनकी कीमतें आप नीचे देख सकते हैं।

  • 14-इंच MacBook Pro ( M2 Pro चिपसेट ) – 1,99,900 रूपए
  • 16-इंच MacBook Pro ( M2 Pro चिपसेट ) – 2,49,000 रूपए
  • 14-इंच MacBook Pro ( M2 Max चिपसेट ) – 3,09,900 रूपए
  • 16-इंच MacBook Pro ( M2 Max चिपसेट ) – 3,49,900 रूपए
  • Mac Mini ( M2 चिपसेट ) – 59,000 रूपए
  • Mac Mini ( M2 Pro चिपसेट ) – 1,29,900 रूपए

MacBook Pro स्पेसिफिकेशन

नए MacBook Pro जो पिछले साल आये थे, उनसे Apple ने 40.2 बिलियन डॉलर कमाए, जो Apple के कुल रेवेन्यू का 10% है। Apple इन नए लैपटॉप मॉडलों को M2 चिपसेट के हाई-एन्ड वेरिएशन के साथ लेकर आया है। इसके अलावा कंपनी नयी MacBook Air सीरीज़ पर भी काम कर रही है जिसमें 15-इंच डिस्प्ले मिल सकती है।

M2 Pro चिपसेट की बात करें तो, इसमें 12 मेन प्रोसेसिंग कोर हैं, जबकि M2 में इनकी संख्या 10 थी। वहीँ इसमें ग्राफ़िक्स कोर की संख्या भी 16 से बढ़कर 19 हो गयी है। जबकि M2 Max चिपसेट इससे भी ज़्यादा पावरफुल है और इसमें ग्राफ़िक्स कोर की संख्या 38 है। M2 Max चिपसेट के साथ आने वाले मॉडलों में आपको 96GB की स्टोरेज दी गयी है और इनमें बैटरी परफॉरमेंस भी पहले से बेहतर होगी। कंपनी का दावा है कि 14 इंच मॉडल में आपको 18 घंटे तक की बैटरी लाइफ और 16 इंच मॉडल में 21 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलेगी। इसके अलावा इनमें WiFi 6E सपोर्ट और ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी विकल्प होगा।

Apple Mac Mini Desktop

नए Mac Mini का लुक अपने प्रेडेसर के जैसा ही है। इसमें भी M2 चिप और M2 Pro चिप इस बार दिए गए हैं। बया Mac Mini भी पहले से बेहतर परफॉरमेंस डिलीवर करने का दावा करता है। इसमें M2 मॉडल दो डिस्प्ले सपोर्ट कर सकता यही, जबकि M2 Pro मॉडल के साथ आप तीन डिस्प्ले चला सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version