Apple ने लांच किये 13 इंच MacBook Air, MacBook Pro और Mac Mni को लांच

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

Apple ने आज अपने पहले M1 चिपसेट पर रन करने वाले Mac प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन लाइव इवेंट के जरिये लांच किया है। नए लांच लाइनअप में 13- इंच Macbook Air, 13-इंच Macbook Pro और Mac Mini को पेश किया है। कंपनी ने अपने इस नयी ARM आधारित चिप्स के बारे में काफी जानकरी सामने रखी है। कंपनी ने अलग्बह्ग 15 साल तक इंटेल का साथ निभाने के बाद अब रास्ते में बदलाव किया है।

Apple M1 के फीचर

  • एप्पल के लेटेस्ट Mac में इस्तेमाल की गयी M1 कंपनी की Mac के लिए पहली खुद की निर्मित की गयी चिपसेट है।
  • यह 5nm निर्मित चिपसेट है जिसमे CPU, GPU, Cache, DRAM, Neural Engine आदि देखने को मिलते है। चिप में आपको कुल मिलाकर 16 बिलियन ट्रांजिस्टर दिए गये है।
  • इसमें आपको दुनिया का सबसे तेज़ CPU देखने को मिलता है। कंपनी के अनुसार एफिशिएंसी कोर आपको अभी के ड्यूल कोर Macbook जितनी ही स्पीड देता है लेकिन बेहतर पॉवर एफिशिएंसी के साथ।
  • M1 में आपको बेस्ट CPU परफॉरमेंस मिलती है।
  • 8 कोर iGPU अभी के लिए सबसे एडवांस ग्राफ़िक्स प्रोसेसर भी कहा जा सकता है।
  • यह चिपसेट 16 कोर न्यूरल इंजन के साथ आती है जो प्रति सेकंड 11 ट्रिलियन ऑपरेशन करने में सक्षम है।
  • इसके अलावा यहाँ पर आपको सिक्योर एन्क्लेव और थंडरबोल्ट/USB4 देखने को मिलते है।

ऑप्टिमाइजेशन

  • इंस्टेंट बूट, वेक फ्रॉम स्लीप और iPhone या iPad जैसा एप्लीकेशन लांच
  • बेहतर मेमोरी आर्किटेक्चर की मदद से एप्लीकेशन ग्राफ़िक्स मेमोरी को बेहतर एक्सेस करती है।
  • नयी यूनिवर्सल एप्लीकेशन आसानी से Apple Silion और Intel पर काम करेगी। इसमें Adobe Lightroom, Photoshop जैसे बड़ी एप्लीकेशन भी शामिल है।
  • एप्पल ने यहाँ पर फैन नॉइज़, बैटरी बैकअप, हार्डवेयर वेरिफाइड सिक्यूरिटी, MacOS रन टाइम प्रोटेक्शन जैसे फीचरों पर काफी जोर दिया है।

Apple 13-इंच Macbook Air

कंपनी ने Macbook Air की कीमत 92,900 रुपए रखी है जिसमे आपको 256GB स्टोरेज मिलेगी। 512GB मॉडल के लिए 1,42,900 रुपए खर्च करने होंगे।

Apple Mac Mini

एप्पल Mac Mini के 256GB वरिएन्त को 64,900 रुपए की कीमत में पेश किया है जबकि 512GB मॉडल 84,900 रुपए की कीमत में आता है।

Apple Mac Book Pro

नए Apple 13-inch MacBook Pro की कीमत 1,22,900 रुपए 256GB स्टोरेज के लिए तथा 1,42,900 रुपए 512GB स्टोरेज के लिए तय की गयी है।

आप ऊपर बताये तीनो प्रोडक्ट्स को आज से ही आर्डर कर सकते है और इनकी शिपिंग अगले हफ्ते से शुरू हो जाएगी।

Related Articles

ImageRealme GT 8 Pro की भारत में एंट्री – क्यों इस बार डिज़ाइन और कैमरा सबसे ज़्यादा चर्चा में हैं?

Realme ने अपने फैंस के लिए आज भारतीय बाज़ार में Realme GT 8 Pro और Dream Edition लॉन्च किए हैं। सच कहें तो ब्रांड ने इस बार सीधी चुनौती दी है बाकी प्रीमियम ब्रांड्स को। Realme की GT सीरीज़ हमेशा से “performance-first” पहचान के साथ आती रही है। लेकिन इस साल कहानी थोड़ी अलग है। …

Image16-इंच Apple MacBook Pro हुआ इंडिया में 1,99,900 रुपए की कीमत में लांच: जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

जैसा की पहले से ही चर्चाओं में था Apple ने अपने लेटेस्ट MacBook Pro को 16-इंच डिस्प्ले के साथ पेश कर दिया है। यह साफ़ तौर पर 15-इंच के MacBook Pro का अपग्रेड वर्जन है। इस लैपटॉप में आपको कुछ नए और बेहतर बदलाव दिए गये है जैसे नया कीबोर्ड, अच्छे स्पीकर तथा 80% परफॉरमेंस …

ImageMacbook Air M2 सीरीज़ भारत में कई नए फीचरों के साथ लॉन्च, लेकिन क्या 1,19,900 रूपए में खरीदेंगे आप ?

Apple की WWDC 2022 कॉन्फरेंस में डिवाइसों के लिए नए सॉफ्टवेयर तो लॉन्च हुए ही है, साथ ही Apple ने नए MacBook Air और Macbook Air Pro को भी लॉन्च किया है। इन्हें नए M2 चिप के साथ बाज़ार में उतारा गया है। इनमें Macbook Air M2 और Macbook Air Pro M2 को भारत में भी …

ImageApple ने M2 Pro और M2 Max चिपसेट के साथ लॉन्च किये नए MacBook Pro और Mac Mini मॉडल

Apple ने अचानक साल के पहले महीने के साथ ही अपने प्रीमियम और नए MacBook Pro लैपटॉप और Mac Mini डेस्कटॉप को लॉन्च कर दिया है। ये नए लैपटॉप भी 14-इंच और 16-इंच वैरिएंट में आएंगे और देखने में ये बिलकुल 2021 में लॉन्च हुए MacBook जैसे ही हैं, हालांकि इनमें चिपसेट नए और ज़्यादा …

ImageiPhone 17 Series और iPhone Air पर धमाकेदार प्री-आर्डर ऑफर्स, स्टॉक हुआ आउट

Apple ने 9 सितंबर को ग्लोबली और भारत में iPhone 17 Series और iPhone Air लॉन्च कर दिए हैं। 12 सितंबर से प्री-ऑर्डर शुरू होने के बाद से ही ये स्मार्टफोन सीरीज़ रिकॉर्ड तोड़ रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone 17 Pro Max Cosmic Orange जैसे कुछ वेरिएंट्स तो लॉन्च के कुछ घंटों में ही …

Discuss

Be the first to leave a comment.