Home टिप्स एंड ट्रिक्स इन 21 फ़ोनों पर मिलेगा सबसे पहले एंड्राइड 10 अपडेट: जाने पूरी...

इन 21 फ़ोनों पर मिलेगा सबसे पहले एंड्राइड 10 अपडेट: जाने पूरी लिस्ट

0

गूगल ने कल रात अपने I/O 2019 इवेंट में एंड्राइड 10 के बारे में काफी कुछ बताया है और यह भी साफ़ किया है की जल्द ही इसका डेवलपर प्रीव्यू कुल 21 डिवाइसों पर जल्द से जल्द प्राप्त हो जायेगा। सभी पिक्सेल फ़ोनों के अलावा यहाँ पर लगभग 15 एक्स्ट्रा डिवाइस है जिसमे ये अपडेट मिलेगा। तो लिस्ट देखने से पहले चलिए नज़र डालते है एंड्राइड 10 के कुछ लेटेस्ट फीचरों पर:

यह भी पढ़िए: Google I/O 2019: Pixel 3a, Android Q के साथ Nest Hub Max भी हुआ लांच

एंड्राइड 10 के फीचर

  • लेटेस्ट डार्क मोड
  • नयी नेविगेशन बार
  • नया फोकस मोड
  • 5G सपोर्ट
  • हीट मोनिटरिंग API
  • AVI विडियो कोडेक (डाटा सेविंग)
  • स्मार्ट रिप्लाई
  • लाइव कैप्शन
  • स्क्रीन कॉन्टिनुइटी
  • बेहतर प्राइवेसी एंड डाटा सेटिंग
  • बैकग्राउंड अपडेट बिना रिबूट के

एंड्राइड 10 फ़ोनों की सूची

बताये हुए 21 फ़ोनों में से लगभग 11 फोन आपको इंडिया में भी बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे-

अन्य एंड्राइड 10 सपोर्ट वाले फोन:

  • Essential Phone PH-1
  • LG G8 ThinQ
  • Oppo Reno
  • Sony Xperia XZ3
  • Vivo X27
  • Vivo Nex S
  • Vivo Nex A
  • Xiaomi Mi 9
  • Xiaomi Mi Mix 3
  • Tecno Spark 3 Pro

फोन में एंड्राइड 10 बीटा को कैसे करे डाउनलोड

यह प्रोसेस सभी फ़ोनों के अलग-अलग हो सकता है। सबसे पहले आपको गूगल के सपोर्ट डिवाइस पेज पर जाना होगा। इसके बाद आपको अपने फोन के साथ बने” Get the Best” ऑप्शन को क्लिक करना।

क्लिक करने के बाद आपको एक नया पेज दिखाई देगा जहाँ से आप बीटा पैकेज को डाउनलोड और फ़्लैश रिकवरी कर सकते है। OEM पेज में बीटा प्रीव्यू के साथ “Known issues” भी दिए गये है तो डाउनलोड करने से पहले एक बार इन्हें जरुर पढ़े।

इसके अलावा आप एमुलेटर के साथ भी एंड्राइड 10 को फ़्लैश कर सकते है। यह प्रोसेस Andorid 10 Beta Page पर विस्तार से समझाया गया है।

क्या Android 10 Beta डाउनलोड करना चाहिए?

अभी के लिए हम यही कहेंगे की आप अपनी प्राइमरी डिवाइस में एंड्राइड 10 beta को डाउनलोड ना करे। हमने अपने Realme 3 Pro में इसको डाउनलोड किया है जो स्टेबल है तो जल्द ही हम आपके लिए एंड्राइड 10 से जुडी कुछ नयी जानकारियाँ लेकर अपडेट देंगे!

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version